NEET UG Counselling Result 2023: जारी हुआ नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट, यह रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
NEET UG Counselling Result 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आज जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स यहां दी गई डायरेक्ट लिंक के जरिए नतीजे देख सकते हैं।
NEET UG Counselling Result 2023
NEET UG Counselling Result 2023, NEET UG 2023 Counselling: नीट यूजी काउंसलिंग रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 सीट अलॉटमेंट का प्रोविजनल रिजल्ट (NEET UG Round 1 Counselling Result 2023) आज यानी 29 जुलाई को जारी कर दिया गया है। वहीं, फाइनल रिजल्ट कल 30 जुलाई को घोषित किया जाएगा। जिन स्टूडेंट्स ने काउंसलिंग के लिए अप्लाई किया था, वह एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई लिंक से भी अपने नतीजे देख सकते हैं।
NEET UG Counselling Result 2023: इस डेट तक अपलोड करें डॉक्यूमेंट्स
नीट यूजी राउंड 1 काउंसलिंग में चयनित स्टूडेंट्स को आवंटित सीटों को स्वीकार करने के बाद 30 जुलाई 2023 तक एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसके बाद नामित कॉलेज में 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच रिपोर्ट करना होगा। नीट यूजी काउंसलिंग के जरिए स्टूडेंट्स 99,313 एमबीबीएस, 27,698 बीडीएस, 52,720 आयुष और 603 बीवीएससी सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे।
How to download NEET UG Counselling Result 2023
- एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुल जाएगा।
- अभ्यर्थी इसमें अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
NEET UG Counselling Result 2023: दूसरे राउंड के लिए इस डेट से करें अप्लाई
नीट यूजी राउंड 1 की कांउसिलिंग पूरी होने के बाद दूसरे चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राउंड 2 के लिए स्टूडेंट्स 9 अगस्त से 14 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। वहीं, 10 अगस्त से 15 अगस्त के बीच च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया चलेगी। जबकि, 18 अगस्त 2023 को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited