NEET Counselling: इस दिन से होगी नीट यूजी काउंसलिंग? MCC ने जारी किया अहम नोटिस

NEET UG Counselling Date: पहले दौर की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से mcc.nic.in पर शुरू होगी। हाल ही में नीट की यूजी काउंसलिंग के संबंध में एमसीसी की ओर से एक जरूरी नोटिस भी निकाला गया है, जोकि डेट से जुड़ा हुआ है। इसी अक्टूबर महीने में कुछ दिन बाद प्रक्रिया शुरू होन जा रही है।

NEET UG Counselling 2022

NEET UG Counselling 2022

NEET UG Counselling Notice 2022: नीट यूजी 2022 काउंसलिंग का पहला दौर 10 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। काउंसलिंग से पहले, एमसीसी ने पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को अपने विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा था। एमसीसी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 15 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए है जो अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के तहत आती हैं और केंद्रीय, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी, एएफएमसी सीटों, अन्य सभी सीटों पर हैं।
नीट यूजी को लेकर एमसीसी के हालिया नोटिस में लिखा है, 'पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र बनाने के लिए एमसीसी पोर्टल अब खुला है। उम्मीदवार जिन्होंने एनटीए वेबसाइट पर खुद को पीडब्ल्यूडी के रूप में रजिस्टर किया है और पीडब्ल्यूडी आरक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें नामित एनईईटी विकलांगता प्रमाणन केंद्र में से किसी एक से जारी विकलांगता प्रमाण पत्र हासिल करना चाहिए। यूजी काउंसलिंग 2022 के राउंड -1 की शुरुआत से पहले यह प्रमाण पत्र लेने की जरूरत है, जो 10 अक्टूबर 2022 से शुरू होने की संभावना है।'
एमसीसी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 15% एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए है जो अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के तहत आती हैं और केंद्रीय, डीम्ड विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी, एएफएमसी सीटों, अन्य सभी सीटों को लेकर हैं। एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए विस्तृत कार्यक्रम सूचना बुलेटिन और अन्य जानकारी के साथ mcc.nic.in पर जारी किया जाएगा।
NEET UG काउंसलिंग के संबंध में MCC का नोटिस:
AIQ NEET काउंसलिंग MCC की ओर से आयोजित की जाती है, राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को अपने राज्य परामर्श अधिकारियों के साथ अलग से आवेदन करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited