NEET Counselling: इस दिन से होगी नीट यूजी काउंसलिंग? MCC ने जारी किया अहम नोटिस

NEET UG Counselling Date: पहले दौर की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से mcc.nic.in पर शुरू होगी। हाल ही में नीट की यूजी काउंसलिंग के संबंध में एमसीसी की ओर से एक जरूरी नोटिस भी निकाला गया है, जोकि डेट से जुड़ा हुआ है। इसी अक्टूबर महीने में कुछ दिन बाद प्रक्रिया शुरू होन जा रही है।

NEET UG Counselling 2022

NEET UG Counselling Notice 2022: नीट यूजी 2022 काउंसलिंग का पहला दौर 10 अक्टूबर से शुरू होने की संभावना है, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है। काउंसलिंग से पहले, एमसीसी ने पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को अपने विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए कहा था। एमसीसी एनईईटी यूजी काउंसलिंग 15 फीसदी एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर प्रवेश के लिए है जो अखिल भारतीय कोटा (एआईक्यू) के तहत आती हैं और केंद्रीय, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी, एएफएमसी सीटों, अन्य सभी सीटों पर हैं।
संबंधित खबरें
नीट यूजी को लेकर एमसीसी के हालिया नोटिस में लिखा है, 'पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र बनाने के लिए एमसीसी पोर्टल अब खुला है। उम्मीदवार जिन्होंने एनटीए वेबसाइट पर खुद को पीडब्ल्यूडी के रूप में रजिस्टर किया है और पीडब्ल्यूडी आरक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें नामित एनईईटी विकलांगता प्रमाणन केंद्र में से किसी एक से जारी विकलांगता प्रमाण पत्र हासिल करना चाहिए। यूजी काउंसलिंग 2022 के राउंड -1 की शुरुआत से पहले यह प्रमाण पत्र लेने की जरूरत है, जो 10 अक्टूबर 2022 से शुरू होने की संभावना है।'
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed