NEET UG Cut Off, Toppers 2024: जारी हुई नीट यूजी की कटऑफ लिस्ट, यहां देखें SC/SCT और OBC का कितना गया कटऑफ

NEET UG Cut Off, Toppers 2024: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने नीट यूजी 2024 की कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है। इस बार करीब 67 स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं। यहां आप जान सकते हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों का कटऑफ कितना गया है।

NEET UG Cut Off, Toppers 2024: यहां देखें नीट यूजी की कटऑफ लिस्ट

NEET UG Cut Off, Toppers 2024: नीट यूजी की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी (NEET UG Cut Off) खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते 4 जून को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का रिजल्ट जारी कर (NEET UG Cut Off 2024) दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाकर अपना परिणाम चेक कर (NEET UG Toppers) सकते हैं। इस वर्ष नीट यूजी की परीक्षा के लिए कुल 23,33,297 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था। वहीं प्रोविजनल आंसर की पर कुल 13,373 अभ्यर्थियों ने अपना अनंतिम उत्तर कुंजी के लिए आपत्ति दर्ज करवाया था।

वहीं अब एनटीए ने कटऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नीट की टॉपर्स लिस्ट में करीब 67 स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्होंने 720 में से 720 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं ओवरऑल रिजल्ट की बात करें तो कुल 56.4 प्रतिशत छात्रों ने नीट यूजी की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

NEET UG Cut Off 2024 Download: नीट यूजी कटऑफ लिस्ट 2024बता दें मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नीट स्कोर कटऑफ के आधार पर होता है। इसके अलावा संस्थान अपने अलग-अलग कटऑफ लिस्ट जारी करते हैं। यहां आप इस साल NEET UG Cut OFF List पर एक नजर डाल सकते हैं।

Year Of ExamAverage Marks Out Of 720Minimum Score To Qualify
2020297.18 147
2021286.13 138
2022259.00117
2023 279.41137
2024323.55 164
NEET UG Cut Off: किस कैटेगिरी के कितने उम्मीदवार क्वालीफाईआपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी की परीक्षा कुल 13 लाख 16 हजार 268 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है। जिसमें अनारक्षित वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कुल 11 लाख 65 हजार 904 अभ्यर्थी शामिल हैं। वहीं ओबीसी वर्ग के 1 लाक 769 छात्र, अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के 34 हजार 324 और ईडब्ल्यूएस एंड पीएच कैटेगिरी से 455 उम्मीदवार व ओबीसी एंड पीएच कैटेगिरी से 270 अभ्यर्थियों ने नीट परीक्षा पास की है।

NEET UG Exam 2024: इस दिन परीक्षाइस बार नीट यूजी की परीक्षाएं 5 मई 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा देशभर के कुल 571 केंद्रों व विदेश के 14 शहरों में निर्धारित थी। एग्जां एक पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 तक था। वहीं प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी। जबकि रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया है।

End Of Feed