NEET UG Exam: बड़े बदलावों के साथ होगी नीट परीक्षा, पेपर लीक रोकने के लिए 2025 में बदले जाएंगे सेंटर

NEET UG Exam 2025: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा इस साल काफी विवादों में घिरा रहा। परीक्षा में पेपर लीक के आरोप के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। कई दिनों की सुनवाई के बाद परीक्षा को रद्द किए बगैर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया। अब अगले साल होने वाली NEET UG 2025 परीक्षा को लेकर एनटीए ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

NEET UG 2025

नीट यूजी 2025 के लिए नियम

NEET UG Exam 2025: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जाती है। इस साल एनटीए पर पेपर लीक के आरोप लगे। ऐसे में अगले साल होने वाली नीट यूजी परीक्षा को लेकर NTA अभी से सतर्क हो चुका है। एनटीए की ओर से पेपर लीक को रोकने के लिए प्लान तैयार किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं अगले साल नीट यूजी परीक्षा किन बड़े बदलावों के साथ आयोजित की जाने वाली है।

NEET UG में लाखों छात्र

नीट यूजी परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं। इस साल नीट यूजी का पेपर लीक हो गया था। इस साल करीब 24 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी। नीट यूजी पेपर लीक होने पर स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में एनटीए के खिलाफ याचिका दायर की थी। ऐसे में लाखों छात्रों के लिए परीक्षा में इंतजाम अब और सख्त होंगे।

ये भी पढ़ें: Google Microsoft में नौकरी दिलाता है ये कॉलेज

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि पेपर को खुले ई-रिक्शा के बजाय रियल टाइम इलेक्ट्रॉनिक लॉक सिस्टम के साथ बंद वाहन मे भेजे जाने की व्यवस्था कराई जानी चाहिए। पेपर लीक होने पर छात्रों पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव का आकलन कमेटी करेगी। एनटीए की अब नए नियमों के साथ परीक्षा आयोजित करेगा।

NEET UG में बदले जाएंगे एग्जाम सेंटर

नीट यूजी परीक्षा 2025 में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है। एनटीए इसके लिए नई योजना तैयार कर रहा है। साल 2025 में नीट यूजी परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार के अनुसार नीट यूजी परीक्षा के लिए सरकारी संस्थानों में ही सेंटर बनाए जाएंगे। साथ ही सभी केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी और आइडेंटिफिकेशन प्रोसेस में भी नई और अपडेटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited