NEET UG Exam: बड़े बदलावों के साथ होगी नीट परीक्षा, पेपर लीक रोकने के लिए 2025 में बदले जाएंगे सेंटर

NEET UG Exam 2025: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा इस साल काफी विवादों में घिरा रहा। परीक्षा में पेपर लीक के आरोप के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा। कई दिनों की सुनवाई के बाद परीक्षा को रद्द किए बगैर फाइनल रिजल्ट जारी किया गया। अब अगले साल होने वाली NEET UG 2025 परीक्षा को लेकर एनटीए ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।

नीट यूजी 2025 के लिए नियम

NEET UG Exam 2025: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट यूजी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जाती है। इस साल एनटीए पर पेपर लीक के आरोप लगे। ऐसे में अगले साल होने वाली नीट यूजी परीक्षा को लेकर NTA अभी से सतर्क हो चुका है। एनटीए की ओर से पेपर लीक को रोकने के लिए प्लान तैयार किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं अगले साल नीट यूजी परीक्षा किन बड़े बदलावों के साथ आयोजित की जाने वाली है।

NEET UG में लाखों छात्र

नीट यूजी परीक्षा में हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं। इस साल नीट यूजी का पेपर लीक हो गया था। इस साल करीब 24 लाख स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा दी थी। नीट यूजी पेपर लीक होने पर स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में एनटीए के खिलाफ याचिका दायर की थी। ऐसे में लाखों छात्रों के लिए परीक्षा में इंतजाम अब और सख्त होंगे।

सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि पेपर को खुले ई-रिक्शा के बजाय रियल टाइम इलेक्ट्रॉनिक लॉक सिस्टम के साथ बंद वाहन मे भेजे जाने की व्यवस्था कराई जानी चाहिए। पेपर लीक होने पर छात्रों पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव का आकलन कमेटी करेगी। एनटीए की अब नए नियमों के साथ परीक्षा आयोजित करेगा।

End Of Feed