NEET UG Result 2023 Today: नीट यूजी रिजल्ट आज, यहां चेक करें अपना स्कोर कार्ड

NEET UG Result 2023 Date and Time:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, NTA ने नीट यूजी रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है। यदि आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया था, तो ​क्रेडिंशियल तैयार रखें क्योकि एनटीए आज शाम तक में नीट यूजी 2023 रिजल्ट की घोषणा कर सकता है।

एनईईटी (यूजी) 2023 परिणाम 2023 (image - pixabay)

NTA NEET UG Result 2023 की घोषणा में ज्यादा देरी नहीं है, मिली रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा अंडरग्रेजुएट का रिजल्ट जारी किया जाने वाला है, पोर्टल पर स्कोरकार्ड अपलोड करने की सारी तैयारी लगभग हो चुका है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इन्हें नीट यूजी की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in या एनटीए की साइट nta.ac.in से देखा जा सकेगा। हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल भी लगातार NEET UG Result 2023 पर नजर बनाए हुए है, जल्द ही यहां रिजल्ट लिंक को शेयर किया जाएगा।

NTA NEET UG Result 2023 Date and Timeकब जारी होगा नीट यूजी 2023 रिजल्ट: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नीट यूजी 2023 परीक्षा का परिणाम यदि आज जारी नहीं होता है तो 15 से 16 जून तक में रिजल्ट आ जाएगा। हालांकि, इस संबंध में परीक्षण एजेंसी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

ऐसे अंदाजा लगाए अपने स्कोर कार्ड का: बता दें, प्रोविजनल आंसर की जारी की जा चुकी है, हालांकि अभी फाइनल आंसर की जारी किए जाना बचा है, लेकिन बता दें, प्रोविजनल आंसर की में बदलाव किया जाए यह सुनिश्चत नहीं होता है, और यदि बदलाव हुआ भी तो मामूली होगा, ऐसे में 100 प्रतिशत लोग अपने स्कोर का सही अंदाजा नहीं लगा सकते है, लेकिन आधे से ज्यादा लोगों का यही रिजल्ट रहेगा।

End Of Feed