NEET Result 2023 OUT: जारी हुए नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट, दो छात्रों ने पाए सर्वाधिक 720 अंक

NEET Result 2023 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 जून की देर रात नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट या NEET UG 2023 के नतीजों की घोषणा कर दी। इन रिजल्ट की घोषणा neet.nta.nic.in पर की गई है, हालांकि उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार खास बात यह है कि दो छात्रों ने सर्वाधिक 720 अंक लाकर टॉप किया।

यूजी परीक्षा का रिजल्ट 2023

NEET Result 2023 Declared: National Testing Agency (NTA) National Eligibility cum Entrance Test Undergraduate or NEET UG 2023 की घोषणा कर दी गई है, इन रिजल्ट को कल देर रात जारी किया गया। इन रिजल्ट की घोषणा neet nta.nic.in पर की गई है, हालांकि उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट देख सकते हैं। इस बार खास बात यह है कि दो छात्रों ने सर्वाधिक 720 अंक लाकर टॉप किया।

जानें किसने किया टॉप

इस बार दो छात्रों- तमिलनाडु के प्रभंजन जे (Prabhanjan J) और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती (Bora Varun Chakravarthi) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है। दोनों ने ही 720 में से 720 अंक हासिल किए।

डिजिलॉकर से ऐसे देखें परिणाम

End Of Feed