NEET UG 2023: महज 16 साल की उम्र में पिता की मौत, चटनी रोटी खाकर बिताई रात..भावुक कर देगी आपको प्रेरणा की कहानी
NEET UG 2023, Success Story: कड़ी मेहनत व संघर्ष से व्यक्ति बड़े से बड़े मुकाम को हासिल कर सकता है। ये पंक्ति कोटा की रहने वाली प्रेरणा सिंह पर सटीक बैठती हैं। प्रेरणा ने महज 20 साल की उम्र में नीट यूजी की परीक्षा क्वालीफाई कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर दिया है। हालांकि प्रेरणा के लिए ये सफर आसान नहीं रहा। इस दौरान उन्हें कई उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ा।
NEET UG 2023, Success Story: भावुक कर देगी आपको नीट यूजी में 1033वीं रैंक लाने वाली प्रेरणा की कहानी
प्रेरणा ने काफी कम उम्र में कैंसर जैसी भयावह बीमारी के चलते अपने पिता को खो दिया था। पिता की मौत के बाद परिवार कर्ज के बोझ के तले दबता चला गया। मकान पर लोन होने के कारण बैंक ने घर के बाहर नोटिस लगा (NEET Success Story) दिया था। गरीबी का आलम इस कदर था कि, परिवार को चटनी रोटी खाकर गुजारा करना पड़ता था।
एक इंटरव्यू के दौरान प्रेरणा अपने संघर्षों की कहानी बताते हुए काफी भावुक हो उठी। उन्होंने बताया कि, 27 लाख के लोन को चुकाने की जिम्मेदारी मां को निभाता देख उन्होंने सिर्फ एक ही प्रण लिया कि जिंदगी नें कुछ करके (NEET Success Stories In Hindi) दिखाना है। मुश्किल हालात में भी प्रेरणा ने हिम्मत नहीं हारी। भूखे पेट रहकर अपने मुकाम को हासिल कर पिता के सपने को साकार किया। प्रेरणा का ये सफर उन लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो हालातों के आगे हिम्मत हार जाते हैं।
NEET Success Stories: पिता की मौत के बाद मां ने संभाला घरप्रेरणा ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां ने घर संभाला। मां घर घर जाकर काम किया करती थी। परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है। परिवार के लिए तीनों टाइम की रोटी जुटा पाना भी मुश्किल हो जाता है। प्रेरणा की माता माया बेटी की सफलता से बेहद खुश हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, हम थोड़े बहुत राशने से काम चला लेते थे। इस सफलता के बाद परिवार के चेहरे पर मुस्कान है।
Prerna Success Story : पिता के फोटो को लगाया गलेप्रेरणा को अपने पिता से बेहद लगाव था। प्रेरणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पिता हमेशा कहा करते थे कि, मेरी बेटी एक दिन मेरा नाम रोशन करेगी। प्रेरणा कहती हैं कि, पिता का यह वाक्य हमेशा के लिए उनके दिल और दिमाग में बैठ गया। उन्होंने बताया कि, जब वह पढ़ने बैठती थी, तो उनकी ये बात याद आती थी और इसे सोचकर वह भावुक हो उठती थी। रिजल्ट आने के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जैसे ही पता चला कि, उन्होंने नीट यूजी की परीक्षा पास कर ली है। प्रेरणा ने पिता की तस्वीक को गले लगा लिया।
NEET Success Story: साइकिल चलाकर जाया करती थी कोचिंगप्रेरणा ने बताया कि, उन्होंने आज तक कोचिंग जाने के लिए कभी ऑटो या रिक्शा का उपयोग नहीं किया। वह पैदल या फिर साइकिल चलाकर कोचिंग जाया करती थी। साथ ही कोचिंग के बाद 10 से 12 घंटे पढ़ती थी। बता दें प्रेरणा का परिवार एक कमरे के छोटे से घर में रहता है। कमरे में ईंटो पर प्लास्टर तक नहीं है। कमरे के अंदर ही रसोई है।
चटनी रोटी खाकर बिताया दिनप्रेरणा ने बताया कि, आर्थिक तंगी के चलते परिवार ने कई कई हफ्ते चटनी रोटी खाकर बिताए हैं। वहीं कई बार ऐसा भी होता था, जब पेट भरने के लिए घर में राशन नहीं होता था। लेकिन मां ने कभी हमें भूखे नहीं रहने दिया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया।
1033 रैंक किया हासिलबता दें प्रेरणा ने नीट यूजी की परीक्ष में कुल 686 अंक प्राप्त किए हैं। साथ ही 1033वीं रैंक हासिल की है। अपनी इस मेहनत के दम पर प्रेरणा देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकेंगी और डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
UGC NET Admit Card 2025 OUT: जारी हुए रिशेड्यूल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, ugcnet.nta.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड
UP Board Practical Exam 2025 Postponed: बिग अपडेट! स्थगित हुई यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं
SSC MTS Havaldar Result 2024: अब नहीं होगी देरी! इस दिन जारी हो सकता है एसएससी एमटीएस और हवलदार का रिजल्ट
Bihar Gram Kachahari Sachiv Vacancy 2025: बिहार में ग्राम सचिव के 1583 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited