NEET UG Result 2024 Controversy: नीट रिजल्ट विवाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस, 5 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

Delhi HC Issues notice to NTA in NEET Exam Case: NEET UG पेपर के दौरान ग्रेस मार्क्स देने के फैसले को चुनौती देने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर NTA को नोटिस जारी किया है। अब दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी।

Delhi high court issues notice to nta

Delhi high court issues notice to nta

Delhi HC Issues notice to NTA in NEET Exam Case: NEET UG पेपर के दौरान ग्रेस मार्क्स देने के फैसले को चुनौती देने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने याचिका पर NTA को नोटिस जारी किया है। अब दिल्ली हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी। NTA ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि वह मामले में सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर पेटिशन दाखिल कर रहे हैं। NTA की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा देश के 7 अलग अलग हाई कोर्ट में मामले में अर्ज़ी दाखिल हुई है। सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल हुई है। सुप्रीम कोर्ट में कल दो नए मामलों में सुनवाई होनी है, NTA सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर याचिका दाखिल कर रहा है।

याचिकाकर्ता की तरफ से वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्ज़ीयों से हमारी याचिका अलग है, कम से कम NTA को हमारी याचिका पर जवाब दाखिल करना चहिए। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि मामले में तीन मुख्य मुद्दे है, पहला ग्रेस मार्क दिया गया, दूसरा एक सवाल का दो जवाब एक जैसा होने पर नम्बर दिया गया, और तीसरा पेपर लीक का मामला है।

याचिका कर्ता ने कहा जब तक मामला कोर्ट में लंबित है तब तक काउंसलिंग नहीं शुरू की जानी चहिए। सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर

नीट परीक्षा में भी धांधली को लेकर लगातार सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दाखिल हो रही हैं। राजस्थान की कोटा की रहने वाली तन्मया शर्मा और 16 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। ये सभी बच्चे एलेन कोचिंग के अलग अलग सेंटर में पढ़ते हैं। इन सभी छात्रों के परीक्षा में नंबर 600 से ज्यादाहै। पिछले साल इन्हीं नंबरों पर इन छात्रों को सरकारी कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई के लिए एडमिशन मिल रहा था। और इस बार ग्रेस मार की वजह से इन छात्रों को लगभग उन्हें नंबरों पर किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited