NEET UG Result 2024: नीट परीक्षा में धांधली को लेकर लगातार सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं, MBBS एडमिशन पर रोक लगाने की मांग
NEET UG Result 2024 Controversy: राजस्थान के कोटा की रहने वाली तन्मया शर्मा और 16 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में NEET UG Result के खिलाफ नई याचिका दाखिल करके एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। एलेन कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश माहेश्वरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मेरी कैलकुलेशन के मुताबिक सिर्फ 1563 छात्रों को नहीं बल्कि 1 लाख से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए हैं।
नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद
NEET UG Result 2024 Controversy: देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद खत्म नहीं हो रहा है। राजस्थान के कोटा की रहने वाली तन्मया शर्मा और 16 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में NEET UG Result 2024 के खिलाफ नई याचिका दाखिल करके एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की है। ये सभी बच्चे एलेन कोचिंग के अलग अलग सेंटर में पढ़ते हैं। इन सभी छात्रों के परीक्षा में नंबर 600 से ज्यादा है।
छात्रों का कहना है कि पिछले साल इन्हीं नंबरों पर इन छात्रों को सरकारी कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई के लिए एडमिशन मिल रहा था। इस बार ग्रेस मार की वजह से इन छात्रों को लगभग उन्हें नंबरों पर किसी भी कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल पाएगा।
एलेन के डायरेक्टर ब्रजेश माहेश्वरी का बड़ा खुलासा
एलेन कोचिंग के डायरेक्टर बृजेश माहेश्वरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मेरी कैलकुलेशन के मुताबिक सिर्फ 1563 छात्रों को नहीं बल्कि 1 लाख से ज्यादा छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए हैं। OMR शीट की कार्बन कॉपी नहीं दी जाती। OMR शीट को लेकर कई सवाल हैं। सुप्रीम कोर्ट जल्द से जल्द एडमिशन प्रक्रिया पर रोक लगाए। नई याचिकाओं पर सुनवाई जल्द होगी।
NEET UG Result 2024 Controversy Supreme Court Updates
NEET Result को लेकर NTA को नोटिस
नीट यूजी गड़बड़ी मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शनिवार, 8 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। इसमें नीट रिजल्ट को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब देने के लिए एनटीए के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार ने कई सवालों को जवाब दिए। नीट परीक्षा को लेकर एनटीए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिकाओं की बौछार आ गई है। सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक मेडिकल छात्रों का आंदोलन जारी है।
NEET Result पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
NEET परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग पर रोक लगाने की दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से जवाब भी मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी किया है। काउंसलिंग पर रोक लगाने से फिलहाल कोर्ट ने इनकार कर दिया है।
NEET UG रिजल्ट जारी होने के बाद से छात्रों का गुस्सा एनटीए पर फूट रहा है। मेडिकल स्टूडेंट्स ने परीक्षा आयोजित कराने वाली एजेंसी NTA पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्रों का मानना है कि इस बार परीक्षा में कोई ना कोई गड़बड़ी हुई है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 स्टूडेंट्स को फुल मार्क्स आए हैं। इसके अलावा एक ही सेंटर से कई टॉपर निकलना भी नीट को शक के घेरे में खड़ा कर रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया और सड़कों पर स्टूडेंट्स प्रोटेस्ट कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें
Bihar Police Constable Result 2024 Date: बिग अपडेट! अगले सप्ताह इस दिन जारी होगा बिहार पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट
CBSE Date Sheet 2025: जारी होने जा रही सीबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट, cbse.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ
REET Notification 2025: खत्म हुआ इंतजार! इस तारीख को जारी होगा रीट नोटिफिकेशन, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
SSC CHSL Admit Card 2024: जारी हुई एसएससी सीएचएसएल टियर 2 सिटी स्लिप, जानें कब तक आएगा एडमिट कार्ड
Success Story: गांव से निकलकर बनाई पहचान, सरकारी स्कूल से तय किया ग्लैमर की दुनिया तक का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited