NEET UG Result 2024: नीट यूजी में खोले गए थे दो पेपर! री-एग्जाम पर 720 अंक लाने वाली टॉपर अंजलि यादव ने क्या कहा

NEET UG 2024 Re Exam Schedule: नीट यूजी रिजल्ट पर एक्शन लेते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों का दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है। इसपर नीट एग्जाम में 720 अंक लाकर टॉपर बनने वाली अंजलि यादव ने अपनी बात रखी है। नीट परीक्षा में हुई धांधली में एक एग्जामिनेशन सेंटर जिसका जिक्र आ रहा है। यहां के 6 छात्रों को 720 में से 720 स्कोर मिला है।

नीट टॉपर अंजलि यादव ने दी जानकारी

NEET UG 2024 Re Exam Schedule: नीट यूजी रिजल्ट पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नीट यूजी रिजल्ट पर एक्शन लेते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ग्रेस मार्क्स वाले छात्रों का दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है। इसपर NEET UG 2024 एग्जाम में 720 अंक लाकर टॉपर बनने वाली अंजलि यादव ने अपनी बात रखी है। नीट परीक्षा में हुई धांधली में एक एग्जामिनेशन सेंटर जिसका जिक्र आ रहा है। यहां के 6 छात्रों को 720 में से 720 स्कोर मिला है। आरोप ये भी लगे कि यहां पर प्रश्न पत्र के दो सेट खोले गए। इसके अलावा एक छात्रा को 718 और एक को 719 स्कोर मिला। जब से इस केंद्र के बारे में बात सामने आई तरह-तरह की चर्चाएं शुरू होने लगी कि क्या इस स्कूल में परीक्षा के दौरान कोई धांधली हुई है।

पूरे के पूरे नंबर मिलाना वह भी NEET जैसी परीक्षा में कोई साधारण विषय नहीं है। यहां के प्रिंसिपल के कुछ एक बयान मीडिया में जरूर आए लेकिन जब टाइम्स नाउ नवभारत की टीम यहां पर पहुंची तो हमें स्कूल प्रशासन से कोई नहीं मिला। स्कूल की प्रिंसिपल अंशु यादव से हमने फोन पर, कैमरे पर जगह-जगह आधिकारिक पक्ष जानने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

NEET UG Re Exam पर टॉपर ने दी जानकारी

NEET UG Exam 2024 में 720 अंक लाकर टॉपर्स लिस्ट में शामिल होने वाली झज्जर जिले के चमनपुरा गांव की रहने वाली अंजलि यादव ने री-एग्जाम को लेकर जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि वो री-एग्जाम के लिए तैयार हैं। अंजलि ने कहा कि 10 दिन में फिर से परीक्षा होनी है और वो खुद चाहती हैं कि ग्रेस मार्क्स से नहीं बल्कि अपनी तैयारी के दम पर टॉपर बने। बता दें कि नीट यूजी के लिए दोबारा परीक्षा 23 जून को आयोजित की जाएगी।

End Of Feed