NEET UG Result 2024: नीट यूजी में मधुबनी के छात्र को मिला 720 का परफेक्ट स्कोर, पटना में 13% ने पाए 600 से अधिक नंबर
NEET UG Result 2024: नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। यह परीक्षा देश विदेश के 571 शहरों में बनाए गए 4750 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
NEET UG Result 2024
NEET UG Result 2024: नीट यूजी परीक्षा का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट (NEET UG Result 2024 State/ City/ Centre-Wise) जारी होने के बाद से कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। गुजरात और राजस्थान के बाद अब बिहार के मधुबनी में एक छात्र ने नीट यूजी परीक्षा में 720 का परफेक्ट स्कोर हासिल किया है। वहीं, पटना से एक अन्य छात्र के 710 नंबर हैं। एनटीए के आंकड़ों के अनुसार, पटना के 47,412 छात्रों में से लगभग 13% ने 600 से अधिक अंक हासिल किए हैं।
पटना केंद्र से छात्र को किया था गिरफ्तार
पटना के पुनाईचक के एक स्कूल में 703 लोगों ने परीक्षा दी। इस केंद्र से पुलिस ने आयुष राज को गिरफ्तार किया था, जिसने परीक्षा से एक दिन पहले NEET का पेपर मिलने की बात स्वीकार की थी। इस केंद्र से 703 में से 17 ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं, आयुष को 720 में से 300 अंक मिले और कुल पर्सेंटाइल 73 रहा। जबकि, उसे बायोलॉजी में 87, फिजिक्स में 15 और केमिस्ट्री में भी 15 पर्सेंटाइल मिले।
बिहार में 1.2 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
एक अन्य आरोपी अनुराग यादव ने 720 में से 185 अंक प्राप्त किए और उसका पर्सेंटाइल 54.8 रहा। समय की कमी के कारण उसे फिजिक्स में 85.8, बायोलॉजी में 51 और केमिस्ट्री में केवल 5 अंक मिले। नीट यूजी परीक्षा देश विदेश के 571 शहरों में बनाए गए 4750 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। वहीं, बिहार में 262 केंद्रों पर 1.2 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए।
सर्वोच्च न्यायालय ने दिया आदेश
बिहार में कथित NEET पेपर लीक सहित अन्य अनियमितताओं के कारण सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने छात्रों का नाम उजागर किए बिना राज्य, शहर और केंद्र-वार रिजल्ट जारी किया है। बता दें कि 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट निर्धारित समय से 10 दिन पहले यानी 15 जून की जगह 4 जून को जारी किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
Bihar Police Constable Result 2024 Date: बिग अपडेट! अगले सप्ताह इस दिन जारी होगा बिहार पुलिस कांस्टेबल का रिजल्ट
CBSE Date Sheet 2025: जारी होने जा रही सीबीएसई 10वीं 12वीं डेट शीट, cbse.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ
REET Notification 2025: खत्म हुआ इंतजार! इस तारीख को जारी होगा रीट नोटिफिकेशन, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा
SSC CHSL Admit Card 2024: जारी हुई एसएससी सीएचएसएल टियर 2 सिटी स्लिप, जानें कब तक आएगा एडमिट कार्ड
Success Story: गांव से निकलकर बनाई पहचान, सरकारी स्कूल से तय किया ग्लैमर की दुनिया तक का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited