NEET UG Result 2024: नीट यूजी में मिले 720 में से 705 अंक, 12वीं में हुई फेल- सामने आए कई चौंकाने वाले मामले

NEET UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट जारी कर दिया है। नीट यूजी रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने के बाद कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

NEET UG Result 2024

NEET UG Result 2024

NEET UG Result 2024: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी परीक्षा का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट (NEET UG Result 2024 State/ City/ Centre-Wise) ऑनलाइन जारी कर दिया है। परीक्षा देने वाले सभी NEET छात्रों के लिए NTA द्वारा जारी डेटा एनालिसिस से चौंकाने वाले नंबर सामने आए हैं। गुजरात की एक छात्रा ने नीट यूजी में 720 में से 705 अंक प्राप्त किए हैं। लेकिन दिलचस्प यह है कि छात्रा गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में भौतिक और रसायन विज्ञान में फेल हो गई है। सोशल मीडिया पर छात्रा की नीट यूजी और 12वीं का रिजल्ट जमकर वायरल हो रहा है।

वहीं गुजरात के राजकोट मे एक एग्जाम सेंटर पर 12 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं। वहीं, सीकर में एक ही परीक्षा केंद्र पर 8 छात्रों ने 720 में से 700+ अंक प्राप्त किए हैं।

NEET UG City Centre Wise Result 2024: चौंकाने वाला आंकड़ा आया सामने

गुजरात के राजकोट में यूनिट-1 स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग आर. के. यूनिवर्सिटी एग्जाम सेंटर (केंद्र संख्या 22701) पर परीक्षा देने वाले सबसे ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा पास की है। यह आंकड़ा तकरीबन 85% है। इस एग्जाम सेंटर पर 12 छात्रों ने 700 से अधिक नंबर हासिल किए हैं। इसी तरह राजस्थान के सीकर के एक एग्जाम सेंटर से ही 8 छात्रों के 700 से अधिक नंबर हैं।

NEET Controversy 2024: सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को दिया निर्देश

नीट यूजी मामले में 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने एनटीए को 20 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक नीट यूजी का सिटी और सेंटर वाइज रिजल्ट ऑनलाइन अपलोड करने का निर्देश दिया था। एनटीए ने कोर्ट के निर्देशानुसार, छात्रों की गोपनीयता का ध्यान रखते हुए आज आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर नीट यूजी का रिजल्ट अपलोड कर दिया है।

ये भी पढ़ें: नीट यूजी सिटी एंड सेंटर वाइज रिजल्ट जारी, अब आएगा काउंसलिंग का शेड्यूल

NEET UG Result 2024: मई में हुई थी परीक्षा

नीट यूजी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया था। यह परीक्षा देश विदेश के 571 शहरों में बनाए गए 4750 केंद्रों पर हुई थी, जिसमें 24 लाख से अधिक कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। वहीं, इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 29 मई को जारी की गई थी। जबकि, नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट निर्धारित समय से दस दिन पहले यानी 14 जून की जगह 4 जून को जारी किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पाण्डेय author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited