NEET UG Result 2024: दोबारा जारी होगा नीट रिजल्ट, 4 लाख से ज्यादा छात्रों के घट जाएंगे नंबर, जानें क्या है वजह

NEET UG Revised Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि दोबारा परीक्षा नहीं होगी। पेपर लीक के मामले में पर्याप्त सबूत नहीं प्राप्त हुए हैं। हालांकि, नीट यूजी रिजल्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Hearing on NEET UG Result 2024) ने कहा है कि परीक्षा का रिजल्ट कुछ बदलावों के साथ फिर से जारी किया जाएगा।

NEET UG Marks

दोबारा जारी होगा NEET UG रिजल्ट

NEET UG Revised Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा नहीं कराने का आदेश दिया है। पेपर लीक के पर्याप्त सबूत ना होने के चलते परीक्षा रद्द नहीं होगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को आदेश दिया है कि परीक्षा का रिजल्ट सुधार करके दोबारा से जारी किया जाए। बता दें कि एक सवाल में गड़बड़ी के चलते 4 लाख से ज्यादा छात्रों को ज्यादा अंक मिल गए हैं। ऐसे में परीक्षा का रिजल्ट दोबारा (NEET UG Revised Result) जारी होने पर इन छात्रों के मार्क्स कम हो सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

NEET UG Physics Answer में सुधार

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने NEET पर अंतिम फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि NEET परीक्षा दोबाराआयोजित नहीं की जाएगी। हालांकि, फिजिक्स के एक सवाल को लेकर IIT Delhi ने कुछ सबूत पेश किए थे। इस सवाल में ऑप्शन 2 और 4 दोनों ही सही हो रहा था।

ये भी पढ़ें: NEET UG में बिहार के छात्र को मिले माइनल 180 मार्क्स, जानें कैसे

CJI ने कहा कि विकल्प 2 और विकल्प 4 दोनों एक साथ (neet ug latest news) सही नहीं हो सकते। इसलिए, IIT दिल्ली की रिपोर्ट के अनुसार, भौतिकी के प्रश्न 19 का सही उत्तर विकल्प 4 है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से भौतिकी के सवाल का सही जवाब विकल्प चार मानकर नीट रिजल्ट 2024 को संशोधित करने को भी कहा है।

NEET UG Revised Result 2024: बदलेगा 4 लाख छात्रों का रिजल्ट

नीट यूजी का रिजल्ट जब फिजिक्स के उस सवाल में सुधार के साथ जारी होगा तो 4,20,774 छात्रों के रिजल्ट पर इसका असर होगा। इन छात्रों ने विवादित सवाल में ऑप्शन 2 को चुना था। ऐसे में उनके सवाल का जवाब गलत हो जाएगा। इस हिसाब से 4 अंक उस सवाल के और एक अंक निगेटिव मार्किंग के कटेंगे।

NEET UG Result में 100 परसेंटाइल वाले भी कम होंगे

रिवाइज्ड रिजल्ट जारी होने के बाद 4,20,774 छात्रों के मार्कशीट में 5 अंक कम हो जाएंगे। बता दें कि इस दायरे में 720 में से 720 अंक लाने वाले टॉपर्स के मार्क्स भी कम हो जाने वाले हैं। 100 परसेंटाइल प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या पहले 67 थी। ग्रेस मार्क्स वाले 1563 छात्रों की जब दोबारा परीक्षा हुई तो टॉपर्स घटकर 61 हो गए।

अब इन 61 छात्रों में से 44 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने फिजिक्स वाले विवादित सवाल का जवाब ऑप्शन 2 चुना था। ऐसे में इन छात्रों के भी 5 अंक काट लिए जाएंगे। इन छात्रों का रिजल्ट 720 से घटकर 715 हो जाएगा। ऐसे में 100 परसेंटाइल लाने वालों की संख्या 17 हो जाएगी। NEET UG का रिवाइज्ड रिजल्ट जल्द NTA के द्वारा जारी किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited