NEET UG Result 2024: दोबारा जारी होगा नीट रिजल्ट, 4 लाख से ज्यादा छात्रों के घट जाएंगे नंबर, जानें क्या है वजह

NEET UG Revised Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि दोबारा परीक्षा नहीं होगी। पेपर लीक के मामले में पर्याप्त सबूत नहीं प्राप्त हुए हैं। हालांकि, नीट यूजी रिजल्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court Hearing on NEET UG Result 2024) ने कहा है कि परीक्षा का रिजल्ट कुछ बदलावों के साथ फिर से जारी किया जाएगा।

दोबारा जारी होगा NEET UG रिजल्ट

NEET UG Revised Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दोबारा परीक्षा नहीं कराने का आदेश दिया है। पेपर लीक के पर्याप्त सबूत ना होने के चलते परीक्षा रद्द नहीं होगी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को आदेश दिया है कि परीक्षा का रिजल्ट सुधार करके दोबारा से जारी किया जाए। बता दें कि एक सवाल में गड़बड़ी के चलते 4 लाख से ज्यादा छात्रों को ज्यादा अंक मिल गए हैं। ऐसे में परीक्षा का रिजल्ट दोबारा (NEET UG Revised Result) जारी होने पर इन छात्रों के मार्क्स कम हो सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

NEET UG Physics Answer में सुधार

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की बेंच ने NEET पर अंतिम फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि NEET परीक्षा दोबाराआयोजित नहीं की जाएगी। हालांकि, फिजिक्स के एक सवाल को लेकर IIT Delhi ने कुछ सबूत पेश किए थे। इस सवाल में ऑप्शन 2 और 4 दोनों ही सही हो रहा था।

CJI ने कहा कि विकल्प 2 और विकल्प 4 दोनों एक साथ (neet ug latest news) सही नहीं हो सकते। इसलिए, IIT दिल्ली की रिपोर्ट के अनुसार, भौतिकी के प्रश्न 19 का सही उत्तर विकल्प 4 है। सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) से भौतिकी के सवाल का सही जवाब विकल्प चार मानकर नीट रिजल्ट 2024 को संशोधित करने को भी कहा है।

End Of Feed