NEET-UG पर फिर बड़ा अपडेट, परीक्षा की विसंगतियों को लेकर 20 छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

NEET UG Result 2024 Controversy Latest News in Hindi: NEET-UG परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 पांच मई को हुई परीक्षा व NEET UG Result के बाद से लगातार से एनटीए घेरे में है। एनटीए द्वारा 1563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा विज्ञप्ति जारी होने के बाद एक नया मामला सामने आया है, जिसमें परीक्षा की विसंगतियों को लेकर 20 छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।

NEET UG Result 2024 Controversy

नीट यूजी रिजल्ट 2024 विवाद

NEET UG Result 2024 Controversy in Hindi: NEET-UG परीक्षा परिणाम को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 5 पांच मई को हुई परीक्षा व NEET UG Result के बाद से लगातार से एनटीए घेरे में है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एनटीए ने उन 1563 उम्मीदवारों के लिए दोबारा विज्ञप्ति जारी की जिन्हें परीक्षा के लिए ग्रेस मार्क्स दिया गया था। लेकिन अब नया मामला सामने आया है, जिसमें परीक्षा की विसंगतियों को लेकर 20 छात्र सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।

NEET UG Result 2024, क्या है छात्रों की मांग

छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर 5 पांच मई को हुई इस परीक्षा की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CBI या किसी दूसरी स्वतंत्र एजेंसी से कराए जाने की मांग की है।

NEET UG Result, जानें क्या है याचिका में

याचिका में इस परीक्षा में 620 अंक से ज्यादा पाने वाले छात्रों की अकादमिक और फॉरेंसिक जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या सुप्रीम कोर्ट के द्वारा गठित की गई कमेटी के द्वारा कराए जाने का आदेश सुप्रीम कोर्ट जारी करने की मांग की गई है।

इसके अलावा NEET की इस परीक्षा को दोबारा कराए जाने की मांग की गई है। याचिका में केंद्र सरकार और इस परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंसियों से परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बरतने, पेपर लीक घटना न होने देने जैसे निर्देश देने की मांग की गई है।

NEET UG Exam 2024, क्या है पूरा विवाद

NEET UG Result 2024 की घोषणा 4 जून को की गई थी? लेकिन ग्रेस मार्क्स व परीक्षा की विसंगतियों को लेकर छात्र नाराज हुए और सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचे। इस मुद्दे पर 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें यह कहा गया कि उन सभी उम्मीदवारों को दोबारा से परीक्षा देनी होगी, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे, एनटीए ने इस स्टेटमेंट को गंभीरता से लेते हुए ऐसे 1563 उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड व रिजल्ट अमान्य कर दिया गया, जिन्हें ग्रेस मार्क्स मिला था। इसके बाद NTA ने 1563 उम्मीदवारों के लिए NEET UG Re Exam कराने के लिण् नोटिफिकेशन जारी किया, NEET UG Re Exam Date 2024 23 जून की है, जबकि इसी माह के अंत तक NEET 2024 Re Exam Result जारी कर दिया जाएगा। इस तरह से यह मुद्दा क्लियर हो गया लेकिन अब परीक्षा की विसंगतियों को लेकर छात्र एससी पहुंच गए हैं, एससी इस पर क्या राय रखती है, जल्द ही आप तक अपडेट दिया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited