NEET UG Result 2024 Updates: नीट यूजी रिजल्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, चेक करें लेटेस्ट अपडेट्स
NEET UG Result 2024 Updates: सुप्रीम कोर्ट आज 8 जुलाई को इस साल आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है। बता दें, नीट परीक्षा 2024 को लेकर पेपर लीक गड़बड़ी व कथित अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।
नीट यूजी रिजल्ट 2024, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
NEET UG Result 2024 Updates in Hindi: आज 8 जुलाई को नीट यूजी रिजल्ट 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि नीट परीक्षा 2024 को लेकर पेपर लीक गड़बड़ी व कथित अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जब से NEET UG Result 2024 की घोषणा की गई है तब से परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंंसी एनटीए - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी घेरे में है और देश में बहुत सी जगह पर NEET UG Result 2024 को रद्द करने व इसे दोबारा से आयोजित करने की मांग उठ रही है।
सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज 8 जुलाई को इस साल आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट NEET UG 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोपों के बीच एक बार फिर मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के निर्देश से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।
पीटीआई की रिपोर्ट
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ NEET-UG Exam से संबंधित 38 याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है। हाल ही में, NEET Exam का आयोजन करने वाली एजेंसी यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि नीट यूजी परीक्षा 2024 को रद्द करना "प्रतिकूल" होगा और बड़े पैमाने पर गोपनीयता के उल्लंघन के किसी भी सबूत के अभाव में लाखों ईमानदार उम्मीदवारों को "गंभीर रूप से खतरे में डाल सकता है"।
नीट यूजी 2024 परीक्षा तिथि
नीट यूजी 2024 परीक्षा 5 मई को भारत के सैकड़ों केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसके नतीजे तय समय से दस दिन पहले 4 जून को घोषित किए गए थे। एनटीए ने दर्जनों छात्रों को सौ प्रतिशत अंक दिए, जिसमें इस साल मेडिकल परीक्षा में 67 टॉपर शामिल हैं, यही वजह है कि इससे छात्रों और संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन और नीट की दोबारा परीक्षा की मांग उठ रही है।
क्या है आरोप
आरोप है कि अंक प्रणाली में अनियमितता की संभावना है, पेपर पहले ही लीक हो गया था और ज्यादातर टॉपर और हाई मार्क्स प्राप्त करने वाले छात्र एक विशिष्ट क्षेत्र या परीक्षा केंद्र से संबंधित थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited