NEET UG Result 2024 Updates: नीट यूजी रिजल्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, चेक करें लेटेस्ट अपडेट्स

NEET UG Result 2024 Updates: सुप्रीम कोर्ट आज 8 जुलाई को इस साल आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करने वाला है। बता दें, नीट परीक्षा 2024 को लेकर पेपर लीक गड़बड़ी व कथित अनियमितताओं के आरोप लगे हैं।

नीट यूजी रिजल्ट 2024, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

NEET UG Result 2024 Updates in Hindi: आज 8 जुलाई को नीट यूजी रिजल्ट 2024 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि नीट परीक्षा 2024 को लेकर पेपर लीक गड़बड़ी व कथित अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। जब से NEET UG Result 2024 की घोषणा की गई है तब से परीक्षा का आयोजन कराने वाली एजेंंसी एनटीए - नेशनल टेस्टिंग एजेंसी घेरे में है और देश में बहुत सी जगह पर NEET UG Result 2024 को रद्द करने व इसे दोबारा से आयोजित करने की मांग उठ रही है।

सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज 8 जुलाई को इस साल आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) यूजी परीक्षा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट NEET UG 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक के आरोपों के बीच एक बार फिर मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के निर्देश से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई करेगा।

पीटीआई की रिपोर्ट

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और मनोज मिश्रा की पीठ NEET-UG Exam से संबंधित 38 याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली है। हाल ही में, NEET Exam का आयोजन करने वाली एजेंसी यानी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि नीट यूजी परीक्षा 2024 को रद्द करना "प्रतिकूल" होगा और बड़े पैमाने पर गोपनीयता के उल्लंघन के किसी भी सबूत के अभाव में लाखों ईमानदार उम्मीदवारों को "गंभीर रूप से खतरे में डाल सकता है"।

End Of Feed