NEET UG Counselling 2024: जारी हुई एमबीबीएस, बीडीएस और एनआरआई के लिए राउंड 1 की फाइनल मैट्रिक्स सीट, यहां करें डाउनलोड

NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए अंतिम सीट मैट्रिक्स की घोषणा कर दिया है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर (NEET UG Counselling Round 1) सकते हैं।

NEET UG Counselling 2024

NEET UG Counselling 2024: नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 की फाइनल मैट्रिक्स सीट

NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने आज यानी 18 अगस्त 2024 को एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और अन्य स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए नीट यूजी 2024 काउंसलिंग के लिए अंतिम मैट्रिक्स सीट की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एमसीसी ने 1037 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है।

NEET UG Counselling Round 1: राउंड 1 के लिए चॉइस फिलिंग की तारीखबता दें नीट यूजी राउंड 1 में चाइंस फिलिंग की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2024 है। वहीं पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अगस्त के बीच पूरी हो जाएगी। रिजल्ट 23 अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को 24 से 29 अगस्त के बीच निर्धारित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा।

NEET UG Counselling Round 2नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए संस्थानों की ओर से मैट्रिक्स का सत्यापन से 4 से 5 सितंबर तक किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी। जबकि पंजीकरण की आखिरी तारीख 10 सितंबर दोपहर 12 बजे तक है। आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख 10 सितंबर 2024 को रात 11 भजकर 55 मिनट तक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited