टल गई सुनवाई, सोमवार को आएगा नीट यूजी पर फैसला, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
NEET UG Supreme Court Hearing, Supreme Court Hearing On NEET UG 2024 LIVE: विवादों से घिरी नीट यूजी 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट आज यानी 18 जुलाई 2024, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना (NEET UG Supreme Court Hearing) सकता है। ऐसे में अब सभी का सवाल है कि क्या नीट यूजी 2024 पेपर रद्द होगा? क्या नीट यूजी 2024 की परीक्षा (Supreme Court Hearing On NEET UG) दोबारा होगी? यहां अपने सभी सवलों के जवाब सबसे (NEET SC Hearing) पहले जान सकते हैं।
टल गई सुनवाई, सोमवार को आएगा नीट यूजी पर फैसला, जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा
नीट यूजी पेपर लीक होने और परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के आरोपों के बाद घमासान थमने का नाम नहीं ले (NEET UG Supreme Court Hearing) रहा है। नीट यूजी के छात्रों का लगातार सवाल बना हुआ है कि क्या परीक्षा रद्द होगी? बता दें इस पर आज यानी 18 जुलाई 2024, गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बड़ा फैसला सुना ( Supreme Court Hearing On NEET UG) सकता है। हालांकि नीट से जुड़ी ज्यादातर याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो (Supreme Court Decision On NEET UG Today) चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ (सीजेआई) व दो अन्य न्यायाधीशों न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाल और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की खण्डपीठ द्वारा परीक्षा को रद्द (NEET UG 2024 Supreme Court) करने वाली याचिका पर सुनवाई की जाएगी।
बता दें इससे पहले 11 जुलाई को सुनवाई की गई थी। पिछली सुनवाई के दौरान पीठ ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) व केंद्र सरकार द्वारा पेपर लीक और अनियमितताओं पर सबमिट रिपोर्ट पर याचिकाकर्ताओं को अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए कहा था। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। आए दिन गिरफ्तारी का दौर जारी है। हाल ही में नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक तीनों डॉक्टर साल 2021 बैच के स्टूडेंट हैं। तीनों के रूम को सीबीआई ने सील कर दिया है। सूत्रों की मानें तो तीनों के लैपटॉप, मोबाइल को जब्त कर दिया गया है। ऐसे में अब सभी का सवाल है कि क्या नीट यूजी 2024 पेपर रद्द होगा? क्या नीट यूजी 2024 की परीक्षा दोबारा होगी? यहां अपने सभी सवलों के जवाब सबसे पहले जान सकते हैं।
NEET UG Counselling 2024 Date and Time: काउंसलिंग जल्द
नीट यूजी 2024 के लिए काउंसलिंग का शेड्यूल जल्द जारी होगा। सॉलिसिटल जनरल ने कहा कि नीट की काउंसलिंग 24 जुलाई से शुरू कर सकते हैं। इसपर सीजेआई ने कहा कि सोमवार को इसपर फैसला हो सकता है।NEET UG Hearing in Supreme Court LIVE: टल गई सुनवाई
नीट यूजी पेपर लीक मामले में सुनवाई एक बार फिर से टल गई है। सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई ने सोमवार तक को सुनवाई करने का आदेश जारी किया है। CJI ने कहा है कि इस मामले में बिहार पुलिस से अपडेट ली जाएगी।NEET UG Supreme Court Hearing LIVE: गोधरा में कुछ नहीं हुआ
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने नीट पेपर लीक मामले में सुनवाई के दौरान बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि गुजरात के गोधरा का पेपर लीक से कोई लेना-देना नहीं है।NEET UG Result Hearing in Supreme Court LIVE: पेपर ले जाने में लापरवाही
सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील ने कहा की पेपर ले जाने में काफी लापरवाही हुई है। पेपर को ई रिक्शा से ले जाया गया था।Supreme Court Hearing on NEET UG Result 2024: बढ़ी छात्रों की संख्या
CJI ने NTA से पूछा कि साल 2022 में कितने छात्र उपस्थित हुए थे?इसपर एनटीए ने बताया कि 2022 में 17 लाख 64 हजार पांच सौ सत्तर उपस्थित हुए। साल 2023 में 20,38,526 उपस्थित हुए। फिर 2024 में 23,33,297 उपस्थित हुए। ऐसे में 2022-24 के बीच उम्मीदवारों में लगभग 33% की वृद्धि।Supreme Court Hearing on NEET UG Result 2024: सुनवाई शुरू
सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी रिजल्ट पर सुनवाई लंच के बाद फिर से शुरू हो गई है। कोर्ट ने एनटीए के खिलाफ कठोर सबूत पेश करने की मांग की है।NEET UG Result Hearing in Supreme Court Live: लंच के बाद फैसला
विवादों से घिरी नीट यूजी 2024 परीक्षा पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सीजेआई लंच ब्रेक के बाद इस मामले पर फैसला सुना सकते हैं।NEET UG Hearing in Supreme Court LIVE: 100 परसेंटाइल वालों पर उठे सवाल
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि अब तक की स्थिति के अनुसार, 61 छात्रों को 720/720 मिले हैं, जिनमें से 44 छात्र ऐसे हैं जिन्हें एक प्रश्न के दो सही विकल्पों के लिए अतिरिक्त अंक मिले हैं। तो वास्तव में संख्या 17 है।NEET UG Hearing in Supreme Court LIVE: पेपर लीक के सबूत पेश करें
सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के वकील से सीजेआई ने कहा कि वे यह साबित करें कि पेपर लीक का दायरा इतना बड़ा था कि इसने पूरी परीक्षा को प्रभावित किया। साबित करें कि पेपर लीक इतने बड़े पैमाने पर हुए कि परीक्षा रद्द करने की नौबत आ गई है।Supreme Court Hearing on NEET UG 2024 LIVE:मार्क्स में वृद्धि के लिए दो कारण
Supreme Court Hearing on NEET UG 2024 LIVE एनटीए और सरकार अंकों में वृद्धि के लिए दो कारण बता रहे हैं। पहला पाठ्यक्रम में कमी वहीं दूसरा परीक्षा के लिए उम्मीदवारी में बढ़ोतरी।NEET UG Hearing in Supreme Court LIVE: IIT मद्रास के रिपोर्ट पर सुनवाई
NEET UG Supreme Court Hearing LIVE; परीक्षा कैंसिल के लिए ठोस आधार
NEET UG Supreme Court Hearing LIVE साथ ही उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पुन: परीक्षा कराने के लिए ठोस आधार होना चाहिए कि पूरी परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है।NEET UG Supreme Court Hearing LIVE: शुरू हुई नीट यूजी पर सुनवाई
NEET UG Supreme Court Hearing LIVE उच्चतम न्यायालय ने विवादों में घिरी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई शुरू करते हुए कहा कि, इसके सामाजिक प्रभाव हैं। हम आज सुनवाई करेंगे, लाखों युवा छात्र इसका इंतजार कर रहे है, हमें सुनवाई करने और निर्णय लेने दीजिए उच्चतम न्यायालय ने नीट-यूजी पर कहा।Supreme Court Hearing on NEET UG 2024 LIVE: नीट कट ऑफ पर सवाल
सीजेआई ने पूछा कि 56,000 (सरकारी सीटें) और 1 लाख आठ हजार के लिए कट-ऑफ मार्क क्या है? इसपर संजय हेगड़े ने कहा कि 50 प्रतिशत से ऊपर का कोई भी व्यक्ति अर्हता प्राप्त कर सकता है। 164 कट-ऑफ मार्क है। लगभग आधे याचिकाकर्ताओं के पास सीट आवंटित होने की योग्यता है।Supreme Court Hearing on NEET UG 2024 LIVE: सुप्रीम कोर्ट में बहस
नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस ने पूछा कि कितने छात्रों ने याचिकाएं दायर की हैं। इसपर वकील हूडा ने कहा कि इसका जवाब एनटीए दे सकता है। यही सवाल सीजेआई ने एनटीए से भी पूछा है।एनटीए की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि 131 छात्र ऐसे हैं जो एक लाख आठ हजार के अंदर नहीं आते हैं, जो दोबारा परीक्षा चाहते हैं और 254 ऐसे छात्र हैं जो एक लाख आठ हजार के अंदर नहीं आते हैं, जो दोबारा परीक्षा का विरोध कर रहे हैं।
Supreme Court Hearing on NEET UG Result LIVE: मेडिकल सीटें कितनी हैं?
सीजेआई ने पूछा कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कितनी सीटें? इसपर वकील हुडा ने जवाब दिया कि 56,000 मेडिकल सीटें हैं। मेरी समस्या यह है कि उन्होंने पूरे नतीजे घोषित नहीं किए हैं। यूपीएससी सभी लोगों का रिजल्ट घोषित करता है। कम से कम एनटीए को उन एक लाख लोगों का रिजल्ट घोषित करना चाहिए था, जिन्हें प्रवेश मिलेगा।Supreme Court Hearing on NEET UG 2024 LIVE: सीबीआई रिपोर्ट की जांच
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि नीट यूजी मामले पर आज जांच चल रही है। अगर सीबीआई ने हमें जो बताया है वह सामने आ गया तो इससे जांच पर असर पड़ेगा। अब लोग समझदार हो जायेंगे।NEET UG 2024 Supreme Court Hearing 2024 LIVE Update: चीफ जस्टिस ने दी जानकारी
चीफ जस्टिस ने कहा की नीट मामले में कुछ तात्कालिकता है, कई छात्र इंतजार कर रहे हैं। हम आज NEET मामले को खोलेंगे।NEET UG Supreme Court Hearing 2024: नीट रिजल्ट पर फैसला आज ही
नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट पर शुरू हुए विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट फैसला सुना सकता है। बता दें कि परीक्षा में धांधली के मामले का आरोप लगाते हुए कई याचिकाएं दायर की गई हैं।NEET UG Supreme Court Hearing LIVE: क्या रद्द होगी परीक्षा
NEET UG Supreme Court Hearing LIVE नीट यूजी के छात्र का लगातार सवाल बना हुआ है कि, क्या परीक्षा रद्द की जाएगी बता दें इससे संबंधित याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है।Supreme Court Hearing On NEET UG LIVE: एनटीए ने दाखिल किया लिखित जवाब
NTA ने दाखिल किया सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब। नेशनल टेस्गिंग एजेंसी ने कहा कि यह कोई सिस्टेमेटिक फेलियर नहीं था। बिहार में जिन घटनाओं का जिक्र किया जा रहा है उनकी जांच चल रही है। बिहार की घटना एक आपराधिक गतिविधि है। जांच बिहार पुलिस द्वारा शुरू की गई थी, जिसे ईओयू विंग को सौंप दिया गया था।Supreme Court Hearing On NEET UG LIVE: सीबीआई ने तीन डॉक्टरों को किया गिरफ्तार
Supreme Court Hearing On NEET UG LIVE हाल ही में नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना एम्स के तीन डॉक्टरों को उठाया है। जानकारी के मुताबिक तीनों डॉक्टर साल 2021 बैच के स्टूडेंट हैं।NEET UG Supreme Court Hearing LIVE: परीक्षा को रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई
NEET UG Supreme Court Hearing LIVE बता दें नीट से जुड़ी ज्यादातर याचिकाओं पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो आज मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ व दो अन्य न्यायाधीशों न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाल और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की खण्डपीठ द्वारा परीक्षा को रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई की जाएगी।NEET UG Supreme Court Hearing LIVE: क्या रद्द होगी नीट यूजी की परीक्षा
NEET UG Supreme Court Hearing LIVE नीट यूजी के छात्रों का लगातार सवाल बना हुआ है कि क्या परीक्षा (Supreme Court Hearing On NEET UG 2024) रद्द होगी? बता दें इस पर आज यानी 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है।MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited