Bihar Coaching Timing: बिहार में 9 से 4 बजे तक नहीं चलेंगी कोचिंग क्लासेज, जानें शिक्षा विभाग ने क्यों लगाई पाबंदी

New Guidelines for Coaching Classes in Bihar: बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के भीतर चल रही कोचिंग क्लासेज के लिए नया नियम बनाया है। शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार, अब प्रदेश में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोचिंग क्लासेज पर पाबंदी रहेगी।

New Guidelines for Coaching Classes in Bihar

New Guidelines for Coaching Classes in Bihar: बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के भीतर चल रही कोचिंग क्लासेज के लिए नया नियम बनाया है। स्कूली शिक्षा को ध्यान में रखकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने गाइडलाइन जारी की है। यह गाइडलाइन सभी जिलों में भेज दी गई है और इसके संचालन के लिए जिले के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की नई गाइडलाइन के अनुसार, अब प्रदेश में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कोचिंग क्लासेज पर पाबंदी रहेगी। जानें क्या है इसकी वजह।

बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक प्राइवेट कोचिंग संस्थानों पर पाबंदी लगाई गई ळै। इस पत्र में कोचिंग इंस्टीट्यूट एक्टर 2020 को कारगर बनाने की बात कही गई है। पत्र में कहा गया है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति में इजाफा हो सके।

अपर मुख्य सचिव केके पाठक का कहना है कि सुबह 9 से 4 बजे तक कोचिंग क्लासेज का संचालन होने से छात्र स्कूलों में नहीं पहुंच पाते हैं। राज्य भर से ऐसी शिकायतें मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने तय किया है कि अगस्त महीने में तीन चरणों में अभियना चलाकर इस स्थिति को सुधारा जाएगा। कोचिंग संस्थानों के लिए 31 अगस्त के बाद सख्ती से नियमों का पालन कराया जाएगा।

End Of Feed