New Medical Colleges: 113 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी, बढ़ेंगी MBBS की हजारों सीटें

NMC Approves 113 New Medical Colleges: नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से देश में 113 नए अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल गई है। यूपी में साल 2021 में पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (PPP) के मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। नए मेडिकल कॉलेजों में 50 सरकारी मेडिकल कॉलेज भी हैं।

नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी

NMC Approves 113 New Medical Colleges: मेडिकल की पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए राहत की खबर है। नेशनल मेडिकल काउंसिल की तरफ से देश में 113 नए अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिल गई है। इसमें 50 सरकारी मेडिकल कॉलेज भी हैं। साल 2024 बैच के लिए इन कॉलेजों में दाखिला मिलेगा। बता दें कि मेडिकल कॉलेजों की मंजूरी के बाद MBBS Course में सीटें भी हजारों की संख्या में बढ़ने वाली है।

नेशनल मेडिकल काउंसिल की अनुमति के बाद ही किसी भी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स चलाया ताजा है। नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी मिलने के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां एमबीबीएस कोर्स में छात्रों की संख्या बढ़ानी है। बता दें कि नीट यूजी के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होने वाली है।

Medical College में MBBS की सीटें

अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड (UGMEB) और एनएमसी ने 10 लाख आबादी के लिए 100 एमबीबीएस सीटों के दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए MBBS सीटों में वृद्धि की अनुमति दी है। इसके पहले दिशानिर्देशों के आधार पर शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में संशोधित किया था। नई लिस्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश से अधिकतम 22 मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है, इसके बाद महाराष्ट्र में 14 और राजस्थान में 12 मेडिकल कॉलेज हैं।

End Of Feed