Education News: इस कॉलेज में बढ़ेंगी MBBS की 50 सीटें, एनएमसी ने दी मंजूरी
Education News: एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, देश में कुल 706 प्राइवेट और मेडिकल कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 109145 सीटें हैं।
Education News
Education News: मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्र छात्रों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग यानी नेशनल मेडिकल कमिशन (National Medical Commission) ने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में सरकारी मेडिकल कॉलेज (AGMC) में एमबीबीएसी की 50 सीटें बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने फेसबुक पर दी। बता दें कि वर्तमान में एजीएमसी में एमबीबीएस की 100 सीटे हैं, जो कि अब बढ़ाकर 150 कर दी जाएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो बढ़ी हुई 50 एमबीबीएस सीटों पर इसी शैक्षणिक सत्र से एडमिशन भी शुरू कर दिया जाएगा।
छात्रों को मिलेंगे अधिक अवसर
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने शनिवार को कहा कि एनएमसी ने एजीएमसी को एमबीबीएस सीट की संख्या 100 से बढ़ाकर 150 करने की मंजूरी दे दी है। साहा ने इस उपलब्धि के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इससे राज्य में मेडिकल के इच्छुक छात्रों को चिकित्सक बनने का सपना पूरा करने के लिए अधिक अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार होगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार राज्य में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है।’ एनएमसी के फैसले का स्वागत करते हुए त्रिपुरा के चिकित्सा शिक्षा निदेशक एचपी शर्मा ने कहा कि एजीएमसी वर्तमान शैक्षणिक सत्र से 50 अतिरिक्त एमबीबीएस छात्रों को प्रवेश देना शुरू कर देगा।
ये भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक, एक क्लिक से ऐसे करें डाउनलोड
देशभर में 706 मेडिकल कॉलेज
एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, देश में कुल 706 प्राइवेट और मेडिकल कॉलेज हैं। इन कॉलेजों में एमबीबीएस की 109145 सीटें हैं। बता दें कि मेडिकल कॉलेज में यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए एनटीए द्वारा आयोजित नीट यूजी एग्जाम पास करना होता। नीट यूजी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited