Noida School Closed: किसान आंदोलन की वजह से नोएडा में स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लास

Noida School Closed due to Farmer's Protest: किसानों के आंदोलन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने के लिए आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, नोएडा में कई प्राइवेट स्कूलों ने ऑफलाइन क्लासेस स्थगित कर ऑनलाइन मोड में जाने का फैसला किया है।

Noida School Closed due to Farmers Protest

Noida School Closed due to Farmer's Protest: किसानों के आंदोलन को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में एक महीने के लिए आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, नोएडा में कई प्राइवेट स्कूलों ने ऑफलाइन क्लासेस स्थगित कर ऑनलाइन मोड में जाने का फैसला किया है। गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर पिछले दिनों हुए किसान आंदोलन में जब स्कूल बसें बच्चों को छोड़ने उनके घर के लिए निकली थीं तो करीब तीन से चार घंटे की देरी हुई थी। इस बार किसान आंदोलन को देखते हुए एक्सप्रेस पर स्थित स्कूलों ने बच्चों की पढ़ाई घर से ही ऑनलाइन कराने का मैसेज भेजा है।

जानकारी के अनुसार, सेक्टर 30 डीपीएस नोएडा प्रबंधन के अनुसार स्कूल ने अभिभावकों को सोमवार को ही ऑनलाइन कक्षा संचालित करने के लिए जानकारी दे दी थी। श्रीराम मिलेनियम और एपीजे स्कूल में भी ऑनलाइन कक्षा संचालित हो रही हैं। सेक्टर-16, 62, 25, 26, 30, 31 और एक्सप्रेसवे स्थित सेक्टर के स्कूलों में ही ऑनलाइन कक्षा चलाई गई हैं।

चंडीगढ़ में स्कूल किए गए बंद

End Of Feed