Noida School Closed: कांवड़ यात्रा के चलते गौतमबुद्ध नगर के सारे स्कूल कॉलेज 2 अगस्त तक बंद
Noida School Closed, School Closed in Noida: कांवड़ यात्रा का समय है, हर तरफ बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ियां लेकर शिवालय की ओर जा रहे हैं, ऐसे में स्कूली बच्चों या बसों की वजह से एक दूसरे को दिक्कत न हो इसलिए हापुड़, गाजियाबाद के बाद गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल और कॉलेजों को 2 अगस्त तक बंद करने का फैसला लिया गया है।
कांवड़ यात्रा के चलते नोएडा स्कूल बंद
Noida School Closed News, School Closed in Noida: गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान 2 अगस्त को बंद (Noida School Closed) रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा ने 3 अगस्त की छुट्टी रद्द कर दी है और 2 अगस्त को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। आदेश के बाद 2 अगस्त 2024 को सभी सरकारी और निजी स्कूल और कॉलेज (Noida School Closed NEws) बंद रहेंगे। गौरतलब है कि हिंदू कैलंडर के अनुसार, यह सावन का महीना चल रहा है, इस समय बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़ियां लेकर शिवालय की ओर जाते हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों की बसों की वजह से एक दूसरे को दिक्कत न हो इसलिए हापुड़, गाजियाबाद के बाद गौतमबुद्ध नगर के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल और कॉलेजों को 2 अगस्त तक (School closed In Noida) बंद करने का फैसला लिया गया है।
कांवड़ यात्रा से जुड़ी यातायात सलाह
शहर भर में भारी यातायात जाम की आशंका के चलते दिल्ली पुलिस ने यातायात सलाह जारी की है। नोएडा से आने वाले यात्री नोएडा एक्सप्रेसवे डीएनडी-आश्रम चौक-मथुरा रोड से जा सकते हैं। सरिता विहार फ्लाईओवर और ओखला से नोएडा जाने वाले यात्री अपोलो रेड लाइट, मथुरा रोड-आश्रम चौक-डीएनडी से नोएडा में प्रवेश कर सकते हैं।
5 अगस्त 2024 तक यातायात बाधित रहने की आशंका है। कालिंदी कुंज सीमा पर दिल्ली से बाहर निकलने वाली दो लेन बंद कर दी गई हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। प्रभावित होने वाले प्रमुख क्षेत्रों में कालिंदी कुंज सीमा और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे शामिल हैं।
कांवड़ यात्रा के चलते बंद हुए नोएडा के स्कूल
हरिद्वार, गाजियाबाद में स्कूल बंद
कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद के निजी और सरकारी स्कूल 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की उम्मीद है। पवित्र कांवड़ यात्रा 22 जुलाई को शुरू हुई थी, जिसमें श्रद्धालु पवित्र गंगा नदी का जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। हरिद्वार में स्कूल और आंगनबाड़ी भी 27 जुलाई से 2 अगस्त 2024 तक बंद रहेंगे। यह घोषणा चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए की गई है। गौरतलब है कि दोनों क्षेत्रों के कॉलेज सप्ताह के सभी दिन खुले रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited