Noida School Closed: ठंड का प्रकोप जारी, नोएडा में दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कब से शुरू होंगी क्लासेस

Noida School Closed Today: पूरे भारत में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। बढ़ते ठंड के प्रोकोप के बाद जिला प्रशासन का बड़ा फैसला सामने आया है। गौतमबुद्धनगर के स्कूलों की दो दिन छुट्टियां रहेंगी। ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8वी तक के बच्चों की छुट्टियां रहेंगी।

नोएडा में स्कूलों की छुट्टियां

Noida School Closed Today: पूरे भारत में ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के जिला गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। बढ़ते ठंड के प्रोकोप के बाद जिला प्रशासन का बड़ा फैसला सामने आया है। गौतमबुद्धनगर के स्कूलों की दो दिन छुट्टियां (Winter Vacation in Noida Schools) रहेंगी। ठंड को देखते हुए नर्सरी से कक्षा 8वी तक के बच्चों की छुट्टियां रहेंगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने भीषण ठंड के कारण राज्य के सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा करने का निर्णय लिया है। नोएडा और गाजियाबाद सहित सभी प्राथमिक स्कूलों को कुल 15 दिनों के लिए बंद रखने के लिए कहा गया था। ऐसे में नोएडा में छुट्टियों को बढ़ाया जा रहा है।

Noida School Winter Vacation Extended: जानें कब खुलेगा स्कूल

ठंड के पूर्वानुमान के बाद जिला प्रशासन द्वारा फैसला लिया गया।पहले 8वीं क्लास तक के बच्चों के टाइमिंग में बदलाव किया गया था। अब जिला प्रशासन ने 16 और 17 जनवरी को छुट्टी का फैसला लिया है। इसके बाद 18 जनवरी को शनिवार और 19 जनवरी को रविवार है। ऐसे में स्कूल 20 जनवरी तक खोला जा सकता है।

End Of Feed