Noida School Closed News: प्रदूषण के बीच नोएडा के स्कूलों के लिए नया आदेश, हाईब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेज
Noida School Closed News: गौतमबुद्ध नगर में प्रदूषण के बीच स्कूल खोलने पर जिला प्रशासन का फैसला। जिला अधिकारी का आदेश गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और कॉलेजों/शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएँ हाईब्रिड मोड में संचालित होंगी।
Noida School Closed
Noida School Closed News: गौतमबुद्धनगर में प्रदूषण के बीच स्कूल खोलने पर लेकर जिला प्रशासन ने फैसला लिया है। जिला अधिकारी के आदेश अनुसार, गौतमबुद्धनगर के सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और कॉलेजों/शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं हाईब्रिड मोड में संचालित होंगी। हाईब्रिड मोड का मतलब है कि कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन (फिजिकल) दोनों तरीकों से चलाई जाएंगी। जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, जहां ऑनलाइन पढ़ाई संभव हो, वहां छात्रों और उनके अभिभावकों को यह विकल्प दिया जाएगा कि वे ऑनलाइन माध्यम चुन सकते हैं।
नोएडा में प्रदूषण की हालत
दिल्ली के साथ ही नोएडा में भी हवा खतरनाक बनी हुई है। यहां एयर क्वालिटी गंभीर स्तर पर दर्ज की जा रही है। बढ़ते प्रदूषण का लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर बढ़ रहा है। जिसकी वजह से अब सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में सांस और आंखों के मरीज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
स्कूल बंद करने का आदेशएनसीआर में लगातार बढ़ते जा रहे प्रदूषण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में भी स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया था। इस संबंध में जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया था। उसके बाद स्कूलों में केवल ऑनलाइन कक्षाएं ही चलाई जा रही थीं। अब जिला अधिकारी के आदेश अनुसार, गौतमबुद्धनगर के सभी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और कॉलेजों/शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं हाईब्रिड मोड में संचालित होंगी। हाईब्रिड मोड का मतलब है कि कक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन (फिजिकल) दोनों तरीकों से चलाई जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें
CSIR NET 2024 December Notification Date: सीएसआईआर नेट दिसंबर का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, कैसे करें चेक
BPSC 69th Final Result 2024: जारी हुआ बीपीएससी 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, bpsc.bih.nic.in से करें चेक
ICAI CA Exam Postponed: सीए जनवरी की फाउंडेशन परीक्षा हुई स्थगित, जानें किस दिन होगा एग्जाम
Assam Board Exam 2025 Date: जारी हुई असम बोर्ड 10वीं 12वीं डेट शीट, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा
SSC CHSL Answer Key 2024: जारी हुई एसएससी सीएचएसएल टियर 2 आंसर-की, एक क्लिक से डाउनलोड करें पीडीएफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited