Noida School Closed: भीषण गर्मी के चलते नोएडा में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

Noida School Closed, Noida Summer Vacation 2024: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। ऐसे में अब दिल्ली के बाद नोएडा के सभी स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।

Noida School Closed

Noida School Closed, School Closed News in Hindi: उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। ऐसी स्थिति में स्कूली बच्चों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि की वजह से बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में अब दिल्ली (Delhi Summer Vacation 2024) के बाद नोएडा के सभी स्कूलों में भी गर्मी की छुट्टी (Noida Summer Vacation 2024) का ऐलान कर दिया गया है।

अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद

नोएडा समेत एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। भीषण गर्मी और लू के बाद जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। इससे पहले जिला प्रशासन ने नर्सरी से लेकर 8वी तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। हालांकि, गर्मी के प्रकोप को देखते हुए अब सभी बोर्ड के नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

8वीं तक स्कूल बंद करने का ऐलान

नोएडा जिला प्रशासन ने इससे पहले भीषण गर्मी को देखते हुए गौतमबुद्धनगर में संचालित समस्त बोर्ड (सीबीएसई / आईसीएसई / आई, यूपी बोर्ड व अन्य) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक में 20 मई से छुट्टी का ऐलान किया था। अब डीएम के अगले आदेश तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।

End Of Feed