Noida School Closed: प्रदूषण के चलते बंद हुए नोएडा के सभी स्कूल, ऑनलाइन क्लासेस चलाने का निर्देश
Noida School Closed Tomorrow Latest News: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए नोएडा के सभी स्कूलों को कल यानी 26 नवंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। स्कूलों का सिलेबस पूरा करने के लिए अब ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
Noida School Closed
Noida School Closed Tomorrow Latest News: देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भीषण प्रदूषण से लोगों का बुरा हाल है। प्रदूषण की वजह से लोगों को खांसी आर रही और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को कल यानी 26 नवंबर को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। दरअसल, जिले में प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। ऐसे में स्कूलों में ऑफलाइन की जगह फिलहाल ऑनलाइन पढ़ाई होगी।
Noida School Closed Latest News: ऑनलाइन होगी पढ़ाई
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने स्कूल बंद के अपने आदेश को 26 नवंबर तक बढ़ा दिया है। इस आदेश के तहत सभी तरह की क्लासेस बंद रहेगी और केवल ऑनलाइन पढ़ाई होगी। आधिकारिक नोटिस के अनुसार 'क्षेत्र में वायु गुणवत्ता में जारी गिरावट के कारण प्री-नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं मंगलवार, 26 नवंबर 2024 तक बढ़ा दी गई हैं।' छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि ताजा अपडेट के लिए स्कूल अधिकारियों से संपर्क करें।
Noida School Closed.
Delhi NCR School Reopen: सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। इस दौरान सप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया कि राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाको में GRAP-4 की पाबंदियां फिलहाल जारी रहेंगी। हालांकि, कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में GRAP-4 के तहत स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थानों की फिजिकल क्लासेस पर लगी पाबंदियों में ढील देने पर विचार करने का निर्देश दिया। दरअसल, फिजिकल क्लासेस बंद होने के कारण कई स्टूडेंट्स मिड-डे मील और दूसरी जरूरी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। वहीं, कई परिवारों के पास तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है, जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित रह जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited