IIT या NIT नहीं! यूपी के इस कॉलेज से कर लिया ये कोर्स तो समझो लाइफ सेट, मिलेगा लाखों का पैकेज

MNNIT Course: यदि किसी कारणवश JEE Main में रैंक लाने में असफल रहते हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको एक ऐसे कॉलेज बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के लिए बड़ी-बड़ी भारतीय व मल्टी नेशनल कंपनियों की लाइन लगती है। पाठ्यक्रम पूरा होते ही आपको लाखों का पैकेज मिल जाएगा।

MNNIT Course

MNNIT Course: इस कॉलेज से कर लिया ये कोर्स तो समझो लाइफ सेट

MNNIT Course: 12वीं के बाद छात्रों को अपने करियर की चिंता सताने लगती है। हर किसी की चाहत होती है कि, किसी ऐसे कॉलेज में एडमिशन हो जाए, जहां कोर्स खत्म होने के साथ नौकरी की पक्की गारंटी हो। ऐसे में हर किसी का सपना आईआईटी या एनआईटी में एडमिशन का होता है। हालांकि इन कॉलेजो में दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) में रैंक के आधार पर होता है। वहीं रैंक अच्छी ना आने पर आप यहां एडमिशन नहीं ले सकते। ऐसे में यदि किसी कारणवश आप भी रैंक लाने में असफल रहते हैं, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपको एक ऐसे कॉलेज बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के लिए बड़ी-बड़ी भारतीय व मल्टी नेशनल कंपनियों की लाइन लगती है।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि, आखिर ये कौन सा कॉलेज है। बता दें यहां हम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के प्रौद्योगिकी संस्थान (MNNIT) की बात कर रहे हैं। यहां भी इंजीनियरिंग के लिए छात्रों का दाखिला जेईई मेन के आधार पर होता है। हाल ही में इस कॉलेज में कम्प्यूटेशनल मैकेनिक्स में इंजीनियरिंग के लिए एक नये कोर्स की शुरुआत की है। इस कोर्स को कुल 8 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है। संस्थान प्रत्येक वर्ष इस कोर्स के दाखिला हेतु कुल 30 सीटें आवंटित करता है, जिसपर JEE Main परीक्षा के तहत एडमिशन होता है। यहां आप कम्प्यूटेशनल मैकेनिकस के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।

इन कंपनियों में मिलेगा तुरंत प्लेसमेंटMNNIT द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद छात्र कैंपस प्लेसमेंट के लिए पात्र माने जाएंगे। यहां राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं और योग्य छात्रों का चयन कर लाखों का पैकेज देती हैं। सूत्रों की मानें तो इस ऑटो सेक्टर के क्षेत्र से टाटा मोटर्स, हीरो, महिंद्रा, होंडा, टाटा मोटर्स, मसिर्डीज, एयरबस समेत कई अन्य राष्ट्रीय व मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए कैंप आयोजित करेंगी।

2020 में लॉन्च हुआ था ये कोर्सबता दें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली ने इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटेशनल मैकेनिक्स अंडरग्रेजुएट कोर्स कोर्स को 2020 में लॉन्च किया था। इस कोर्स को करने के बाद कोर इंजीनियरिंग में ग्रजुएट अभ्यर्थियों को तकनीक के क्षेत्र में नौकरी की अधिक संभावना होती है। साथ ही अभ्यर्थी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में मास्टर व पीएचडी जैसे कोर्सेज के लिए भी पात्र माने जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited