MBBS Course in Hindi: बिहार में MBBS करना हुआ आसान, अगले सेशन से हिंदी में कर सकेंगे पढ़ाई
MBBS Course in Hindi: बिहार सरकार ने अगले सेशन से बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी, एमबीबीएस कोर्स हिंदी में शुरू करने की घोषणा की है। इस कदम के जरिये उन सभी उम्मीदवारों को फायदा होगा, जो हिंदी मीडियम से हैं और डॉक्टर बनने का जज्बा रखते हैं।
बिहार में हिंदी में शुरू होगी MBBS की पढ़ाई
- बिहार में हिंदी में कर सकेंगे एमबीबीएस, बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी
- 2025 से लागू होगा नियम, अगले सेशन से कर सकेंगे हिंदी में MBBS
- इससे पहले मध्य प्रदेश हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला इकलौता राज्य था।
Bihar Education News Today, Bihar to offer MBBS Course in Hindi: भारत में ज्यादातर युवाओं का सपना डॉक्टर बनना होता है, लेकिन डॉक्टरी करने में दो बड़ी चुनौती आती है, जिसमें से पहली चुनौती हिंदी मीडियम के उन छात्रों को आती है, जो अंग्रेजी मीडियम की पढ़ाई के लिए सहज नहीं होते है, और डॉक्टरी की पढ़ाई अंग्रेजी में ही होती है। (MBBS in Hindi) इसके बाद दूसरी चुनौती पैसों को लेकर आती है, भारत में डॉक्टरी करने लिए मोटी फीस भरनी होती है।
खैर इन दो चुनौतियों में से एक चुनौती को बिहार सरकार ने खत्म कर दी। बिहार सरकार ने अगले सेशन से बैचलर ऑफ मेडिसिन, बैचलर ऑफ सर्जरी, एमबीबीएस कोर्स हिंदी में शुरू करने की घोषणा की है। इस कदम के जरिये उन सभी उम्मीदवारों को फायदा होगा, जो हिंदी मीडियम से हैं और डॉक्टर बनने का जज्बा रखते हैं।
MBBS in Hindi Language, डॉक्टरी की हिंदी में पढ़ाई
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने 2 जुलाई को घोषणा की कि अब छात्र अगले शैक्षणिक सत्र से डॉक्टरी की हिंदी में पढ़ाई कर सकेंगे। इस फैसले के साथ ही बिहार यह सुविधा देने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है। इससे पहले मध्य प्रदेश हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला देश का पहला राज्य बना था।
MBBS in Hindi Medium
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एमबीबीएस कोर्स के लिए हिंदी पाठ्यपुस्तकों की उपलब्धता समेत जरूरी पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श के बाद यह ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह फैसला हिंदी को बढ़ावा देने और इसे वैश्विक भाषा बनाने के सरकार के लक्ष्य के तहत है। राज्य में करीब 85,000 सरकारी स्कूल हैं, जहां हिंदी माध्यम शिक्षा प्रदान करने का पसंदीदा तरीका है, ऐसे में आगे की पढ़ाई भी हिंदी में होने से छात्रों को लाभ होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited