Education News: एनटीए ने नीट यूजी 2025 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए APAAR आईडी एकीकरण की घोषणा की, जानें क्या है ये

APAAR ID Integration for NEET UG 2025: एनटीए ने नीट यूजी 2025 पंजीकरण के लिए APAAR आईडी और आधार को एकीकृत करने की घोषणा की है। यह कदम की मदद से उम्मीदवारों को सटीक पहचान और सरलीकृत सत्यापन का लाभ मिल सकेगा, पढ़ें पूरी खबर

नीट यूजी 2025 पंजीकरण प्रक्रिया के लिए APAAR आईडी एकीकरण

NTA Announces APAAR ID Integration for NEET UG 2025 Registration: शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग ने NEET (UG)-2025 पंजीकरण प्रक्रिया से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पंजीकरण और परीक्षा प्रक्रिया के साथ APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) को एकीकृत करने की घोषणा की है।

इस पहल का उद्देश्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन अनुभव को सरल और सुव्यवस्थित करना है, साथ ही आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके सुरक्षित और सटीक पहचान सुनिश्चित करना है।

NEET (UG)-2025 के लिए आधार का महत्व

End Of Feed