JEE Main 2024 Result OUT: घोषित हुए जेईई मेन्स 2024 के रिजल्ट, यह रहा डायरेक्ट लिंक
JEE Main 2024 Result for Session 1: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन्स 2024 सत्र 1 परीक्षा का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर घोषित कर दिया है। उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं।
जेईई मेन 2024 परिणाम जारी हो गए
The National Testing Agency (
एनटीए के अनुसार इस बार जेईई मेन के पेपर-1 ( बीटेक, बीई) में 95.8 फीसदी उपस्थिति रही। वहीं पेपर-2 (बीआर्क व बी प्लानिंग) में 75 फीसदी अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया।
जेईई मेंस 2024 रिजल्ट, 23 छात्रों ने पाए 100 परसेंटाइल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार 23 छात्रों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किया है। (
JEE (Mains) 2024 Session 1 Score How to Check
- jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर JEE (Mains) 2024 Session 1 Btech Score पर क्लिक करें।
- अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि के साथ लॉग इन करें।
- परिणाम जांचें और उसका प्रिंटआउट ले लें।
जेईई मेंस 2024 परीक्षा तिथि
जेईई मेंस 2024 पेपर 1 की परीक्षा 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि पेपर 2 की परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की गई थी। एक खबर के अनुसार, इस साल 12 लाख छात्रों ने जेईई मेन्स के दोनों पेपरों के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें से 11.70 लाख ने परीक्षा दी थी।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक हुई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited