JEE Main, NEET, CUET 2023 Exam date: बड़ी खबर, फिक्स किया जाएगा प्रतियोगी परीक्षाओं को, जानें इसका कारण व फायदे

JEE Main, NEET, CUET 2023 Exam date: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने की योजना बना रही है। जल्द ही इस बारे में नोटिफिकेशन जारी होगा तब​ तक जानें परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने का कारण व फायदे

Fixed dates for NTA Exams from next year

अगले साल से एनटीए परीक्षा की तारीखें तय

JEE Main, NEET, CUET 2023 Exam date: क्या आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। बता दें इस समय भारत सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने की योजना बना रही है। इसी के मद्देनजर भारत की ऐसी परीक्षाएं जो कि स्नातक स्तर की हैं, के लिए निश्चित कैलेंडर की घोषणा की जाने वाली है।

क्यों है जरूरी

प्रतियोगी परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने के कई कारण है, लेकिन इनमें मुख्य है - परीक्षा तिथियों के बारे में अधिक स्पष्टता लाना, अंतिम समय में किसी भ्रम से उम्मीदवारों को बचाना।

किन परीक्षाओं को किया जाएगा फिक्स

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी यूजी), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) जैसी प्रवेश परीक्षाओं को 2023 से तय कैलेंडर में अपनी जगह बनाने के लिए कहा गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जल्द ही इस पर डिटेल आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। जबकि मेडिकल, इंजीनियरिंग और अंडरग्रेजुएट कॉलेजों में दाखिले के लिए परीक्षा कार्यक्रम प्रवेश की घोषणा इसी सप्ताह की जा सकती है।

सूत्र बताते हैं कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी ने एक कमेटी बनाई है जो तय परीक्षा कैलेंडर पर काम कर रही है। उम्मीद है कि कैलेंडर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी करने में उम्मीदवारों की मदद करेगा। शिक्षा मंत्रालय किसी भी समय परीक्षाओं को सुव्यवस्थित करने से संबंधित घोषणा कर सकता है।

तय तारीख पर होगा NTA एग्जाम

जेईई मेन के उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन की तारीखों की घोषणा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, जेईई (मुख्य) परीक्षाएं जनवरी और अप्रैल के मध्य में आयोजित की जा सकती हैं। जो छात्र वर्ष 2021 और 2022 में अपनी कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे जेईई मेन परीक्षा में शामिल हो सकते हैं और जो छात्र 2023 में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे भी जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

सीयूईटी यूजी अप्रैल के तीसरे सप्ताह और मई के पहले सप्ताह के बीच और नीट यूजी मई के पहले रविवार को आयोजित होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited