GPAT Result 2023: कब जारी होगा एनटीए जीपीएटी रिजल्ट, यहां से करें चेक

NTA GPAT Result 2023 Pdf Download: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसीए ने अभी तक ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का परिणाम घोषित नहीें किया है। इन रिजल्ट को एनटीए द्वारा gpat.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।

GPAT Result 2023

एनटीए जीपीएटी रिजल्ट 2023 (image - canva)

NTA GPAT Result 2023 Pdf Download: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2023 को बहुत जल्द जारी किया जाने वाला है। इन रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा की जाएगी, माना जा रहा है कि रिजल्ट तैयार कर लिया गया है, और इन्हें इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। रिजल्ट की जानकारी आप gpat.nta.nic.in से देख सकेंगे। हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत भी इन रिजल्ट को ट्रैक कर रहा है, परिणाम जारी होते ही यहां लिंक को शेयर किया जाएगा।

एनटीए की ओर से अभी रिजल्ट डेट की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जारी होने के बाद आप इन स्टेप्स को फाॅलों करें -

कैसे देखें एनटीए जीपीएटी रिजल्ट 2023

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी gpat.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, NTA GPAT Result नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां क्रेडिंशियल डालें।
  • सबमिट करें, रिजल्ट देखें व डाउनलोड कर प्रिंट ले लेें।

एनटीए रिजल्ट जल्द, जानें क्यों

जीपीएटी परीक्षा का आयोजन 22 मई, 2023 को किया गया था, इसके कुछ ही दिन बाद 1 जून को अस्थाई आंसर की जारी कर दी गई, इसके खिलाफ 3 जून तक आपत्ति करने का मौका दिया गया था, अब चूंकि इस अपडेट के बाद 25 दिन से ज्यादा का समय हो चुका है, ऐसे में एक्पर्ट अनुमान लगा रहे हैं कि NTA GPAT Result 2023 को आंसर की जारी करने की तारीख से अगले एक माह के अंदर जारी किया जा सकता है, इस हिसाब से यह रिजल्ट इसी हफ्ते जारी हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited