GPAT Result 2023: कब जारी होगा एनटीए जीपीएटी रिजल्ट, यहां से करें चेक

NTA GPAT Result 2023 Pdf Download: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसीए ने अभी तक ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का परिणाम घोषित नहीें किया है। इन रिजल्ट को एनटीए द्वारा gpat.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।

एनटीए जीपीएटी रिजल्ट 2023 (image - canva)

NTA GPAT Result 2023 Pdf Download: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट 2023 को बहुत जल्द जारी किया जाने वाला है। इन रिजल्ट की घोषणा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा की जाएगी, माना जा रहा है कि रिजल्ट तैयार कर लिया गया है, और इन्हें इसी हफ्ते जारी किया जा सकता है। रिजल्ट की जानकारी आप gpat.nta.nic.in से देख सकेंगे। हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत भी इन रिजल्ट को ट्रैक कर रहा है, परिणाम जारी होते ही यहां लिंक को शेयर किया जाएगा।

एनटीए की ओर से अभी रिजल्ट डेट की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन जारी होने के बाद आप इन स्टेप्स को फाॅलों करें -

कैसे देखें एनटीए जीपीएटी रिजल्ट 2023

End Of Feed