JEE Main 2024 Application Form: जेईई मेन 2024 के लिए आवेदन जल्द, जानें कैसे भरना है फॉर्म

JEE Main 2024 Application form: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले साल जनवरी-फरवरी और अप्रैल में जेईई मेन 2024 आयोजित करेगी। इससे पहले इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर किए जाएंगे।

JEE Main 2024 Application form

JEE Main 2024 Application form: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अगले साल जनवरी-फरवरी और अप्रैल में जेईई मेन 2024 आयोजित करेगी। इससे पहले इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर किए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही JEE Main 2024 के लिए एप्लीकेशन विंंडो ओपन हो जाएगी। एनटीए परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक और सत्र 2 की परीक्षा 1 से 15 अप्रैल, 2024 तक आयोजित की जाएगी। एप्लिकेशन विंडो खुलने से पहले NTA नोटिफिकेशन और इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी करेगा। जानें कब जारी होंगे जेईई मेन 2024 के आवेदन फॉर्म-

JEE Main 2024 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले JEE Main की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार एक्टिव टैब के अंतर्गत पंजीकरण लिंक खोलें।
  • अब लॉगिन विवरण प्राप्त करने के लिए पंजीकरण फॉर्म जमा करें।
  • यहां आपको लॉग इन करके अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • परीक्षा शुल्क और डॉक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म जमा करना है।
  • भविष्य के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।

बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) इस सप्ताह सत्र 1 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन के लिए आवेदन तिथियां जारी कर देगी। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि इस बार जेईई मेन का सिलेबस कम भी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एनटीए ने सभी राज्य बोर्डों से परामर्श किया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि विशेषज्ञ समिति जल्द ही नए जेईई मेन पाठ्यक्रम के साथ आएगी। रिपोर्ट के अनुसार, एनटीए सभी शिक्षा बोर्डों के साथ चर्चा कर रहा है और विशेषज्ञ समिति वर्तमान में इन परामर्शों के आधार पर पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।

End Of Feed