JEE (Mains) 2023 Admit Card: जारी हुए जेईई मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड व परीक्षा शहर की सूची, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NTA JEE (MAINS) 2023 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन्स 2023 जनवरी सत्र परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खबर आ गई है, जेईई मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

JEE (MAINS) Admit Card released

जारी हुए जेईई मेंस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड

The National Testing Agency (NTA) Joint Entrance Examination (JEE) Main 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, जिन उम्मीदवारों ने जेईई परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक से जेईई मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड व साथ ही साथ एडवांस्ड सिटी स्लिप भी डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन्स 2023 सत्र 1 परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 24, 25, 27, 28, 29, 30 और 31 जनवरी, 2023 को JEE Mains 2023 सत्र 1 परीक्षा आयोजित करेगी।

Read More - जेईई की बदल गई तिथि, अब 1 फरवरी को खत्म होंगी परीक्षाएं

जेईई मेन्स 2023: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब सबसे नीचे Candidate Activityर नाम के सेक्शन में देखें
  • अब Download JEE Main (2023) Admit Card पर क्लिक करें
  • नया पेज खुलेगा।
  • यहां Application No, Date of Birth, Enter Security Pin, और Security Pin डालें।
  • सबमिट करें, एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
परीक्षा शहर सूचना पर्ची भी जारी

परीक्षा शहर सूचना पर्ची में उस शहर का नाम शामिल होता है जहां उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचना होता है। आवंटित जेईई मुख्य परीक्षा शहर की जांच करने और प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को आवश्यक क्रेडेंशियल्स की आवश्यकता होगी जिसमें आवेदन संख्या और जन्म तिथि शामिल है।

दो सत्रों और 13 भाषाओं में होगी परीक्षा

जेईई मेन 2023 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। NTA JEE Session 2 अप्रैल 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12, 2023 को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित किया जाएगा।

उम्मीदवार ध्यान दें, जेईई मेंस की आधिकारिक साइट jeemain.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने व परीक्षा शहर की पर्ची डाउनलोड किए जाने दोनों का लिंक कुछ पलों के अंतर पर एक्टिव किया गया था, लेकिन किन्हीं वजहों से अगले कुछ मिनट बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक पोर्टल से हटा दिया गया, तब तक हमारी खबर लिखी जा चुकी थी, उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक साइट को देखते रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited