NEET UG Answer Key 2022: नीट यूजी आंसर की, कब कहां और कैसे करें डाउनलोड

NEET UG Answer Key, Result 2022 Date : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) 2022 की आंसर की और परिणाम जारी करने के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक से आसानी से चेक कर पाएंगे।

मुख्य बातें

नीट यूजी परीक्षा 2022 की आंसर की 30 अगस्त को जारी होने जा रही है।
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आयोजित करती है नीट परीक्षा
आंसर की व रिजल्ट दोनों साथ आने की है संभावना

NEET UG Answer Key, Result 2022 Date Announced: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (एनईईटी-यूजी) 2022 की आंसर की और परिणाम जार करने के लिए तिथियों की घोषणा कर दी है। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां दिए गए लिंक से आसानी से चेक कर पाएंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, माना जा रहा है कि नीट यूजी 2022 आंसर की व रिजल्ट दोनों साथ में जारी किए जा सकते है। इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के अलावा यहां दिए टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से भी रिजल्ट देख सकेंगे।

नीट यूजी 2022 परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी और परीक्षा के लिए कुल 18.72 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी का दावा है कि 95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा में भाग लिया था।

30 अगस्त को आएगा अपडेट

एनटीए 30 अगस्त को नीट यूजी 2022 के लिए प्रोविजनल आंसर की, ओएमआर आंसर शीट की स्कैन इमेज और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स अपलोड करेगा। उम्मीदवार नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आंसर की चेक कर सकेंगे। इसके अतिरिक्तए उम्मीदवारों द्वारा दिए गए पंजीकृत ई.मेल पते पर ओएमआर उत्तर पुस्तिका की स्कैन की गई इमेज भेजी जाएगी।

End Of Feed