NEET UG Guidelines: नीट यूजी परीक्षा में याद रखें ये बातें, ड्रेस कोड सहित ये जरूरी गाइडलाइन जारी

NEET UG Guidelines 2023: नीट परीक्षा 7 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक आयोजित की जानी है। नीट परीक्षा के उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 720 अंकों के 180 प्रश्नों को करने के लिए प्रयास करना होगा। यहां पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स और जरूरी गाइडलाइंस को चेक कर सकते हैं।

NEET UG परीक्षा गाइडलाइन

NEET UG Guidelines in Hindi: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से 7 मई 2023 को अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) 2023 परीक्षा के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए 20 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। एमबीबीएस सहित 10 डिग्री में प्रवेश 13-भाषा एनईईटी यूजी परीक्षा की ओर से प्रदान किया जाता है। पूरे देश में 499 जगहों पर परीक्षण को संचालित करने के लिए पेन और पेपर मोड का उपयोग किया जाएगा।

नीट परीक्षा 7 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक होनी है। उम्मीदवारों को कुल 720 अंकों के 180 प्रश्नों का प्रयास करना होगा। इसके अलावा उम्मीदवार NEET UG एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जा सकते हैं।

End of Article
प्रभाष रावत author

रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक विषयों में विशेष रुचि रखने वाले प्रभाष रावत कुछ-ना-कुछ नया सीखते रह...और देखें

Follow Us:
End Of Feed