CUET PG 2023 Exam Notice: सीयूईटी परीक्षा में हुआ बदलाव, एनटीए ने जारी किया नोटिस

CUET PG 2023 Exam NTA New Notice: एनटीए ने सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा के लिए जरूरी नोटिस को जारी किया है। उम्मीदवारों को चेक करने के लिए नोटिस और विवरण यहां पर दिए गए हैं। उम्मीदवार इस अहम नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in की मदद से जाकर चेक कर सकते हैं।

CUET PG 2023 परीक्षा नोटिस

CUET PG 2023 Exam NTA New Notice: एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा को लेकर एक अहम नोटिस जारी हुआ है। नोटिस में सूचना बुलेटिन में किए गए बदलावों के विवरण के साथ-साथ परीक्षा से संबंधित जानकारी भी शामिल की गई है। आधिकारिक सूचना उम्मीदवारों के लिए एनटीए सीयूईटी की आधिकारिक साइट nta.ac.in पर उपलब्ध है। नोटिस के अनुसार, एजेंसी ने सूचना बुलेटिन में हुई कई प्रिंटिंग संबंधी गलतियों में बदलाव किया है। उन्होंने सीयूईटी पीजी के तहत पेश सिलेबस में भी बदलाव किए हैं।

संबंधित खबरें

अंग्रेजी और विदेशी भाषा यूनिवर्सिटी ने पहले सीयूईटी पीजी 2023 से अंतिम समय में नाम वापस ले लिया था जिसके कारण भाग लेने वाले यूनिवर्सिटी की लिस्ट में विश्वविद्यालय का नाम नहीं दिख रहा था। यूनिवर्सिटी की ओर से पेश किए जाने वाले पाठ्यक्रम बंचिंग लिस्ट में दिखाई दे रहे हैं। अब यह यूनिवर्सिटी फिर से सीयूईटी (पीजी)-2023 में शामिल हो गई है और उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

इसके अलावा एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी 2023 में शामिल होने वाले वर्जन के नाम भी जोड़े गए हैं। सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 20 मार्च को शुरू हुई थी और 19 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed