UGC NET 2022: एडमिट कार्ड ugcnet.nta.nic.in पर, जानें कब व कितनी बार होती है UGC परीक्षा
UGC-NET Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस सप्ताह यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (UGC NET) 2022 के दिसंबर संस्करण के एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी कर सकती है। उम्मीदवार यहां से अनुमानित समय की जांच कर सकते हैं।
UGC NET एडमिट कार्ड व सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप 2022
UGC-NET Admit Card 2022: National Testing Agency (NTA) University Grants Commission (UGC)-NET दिसंबर सेशन की परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। यूजीसी नेट दिसंबर सेशन की परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ साथ या इससे पहले परीक्षा शहर सूचना लिंक भी एक्टिव किया जाएगा। उम्मीदवार इन अपडेट्स को ugcnet.nta.nic.in से चेक कर सकते हैं।
UGC NET December 2022 के लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर सूचना लिंक को ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें, UGC NET December 2022 के लिए हाल ही में परीक्षा शिड्यूल जारी कर दिया गया है।
जिसके अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी 21 फरवरी से 10 मार्च, 2023 तक यूजीसी-नेट दिसंबर सत्र 2022 परीक्षा आयोजित करेगी। एक्सपर्ट के अनुसार, परीक्षा शहर पर्ची और प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
एडमिट कार्ड केवल उन पात्र उम्मीदवारों के डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा जिन्होंने आवेदन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की थी। उम्मीदवार को एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और अपने एडमिट कार्ड में बताए गए तारीख, शिफ्ट, समय और अनुशासन पर दिए गए केंद्र में परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।
उम्मीदवार लॉगिन के लिए लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर उल्लिखित विवरण में किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले में सुधार के लिए एनटीए से संपर्क भी किया जा सकता है।
यूजीसी नेट परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर "एडमिट कार्ड डाउनलोड करें" या "लॉगिन" के लिंक पर क्लिक करें। अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और आवश्यक सुरक्षा पिन दर्ज करें। एक बार लॉग इन करने के बाद, आप अपना प्रवेश पत्र देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
UGC-NET (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) भारत भर में राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा का आयोजन जून और दिसंबर में साल में दो बार किया जाता है। परीक्षा के माध्यम से भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के पद के लिए पात्रता निर्धारित होती है। परीक्षा में दो पेपर होते हैं - पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 सभी विषयों के लिए एक सामान्य पेपर होता है, जबकि पेपर 2 विषय-विशिष्ट होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited