NVS Admission 2024: एनवीएस 9वीं व 11वीं एडमिशन के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, navodaya.gov.in पर अब इस डेट तक करें अप्लाई
NVS Admission 2024, NVS Class 9th & 11th Registration 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने एनवीएस एडमिशन के लिए अभी तक नहीं अप्लाई किया है, आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर तुरंत आवेदन कर लें।

NVS Class 9th 11th Admission 2024
NVS Admission 2024, NVS Class 9th & 11th Registration 2024: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश (NVS Class 9th & 11th Admission 2024) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अगर आप भी नवोदय में पढ़ने का सपना देख रहे तो एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर 7 नवंबर तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी।
JNVST Class 9th & 11th 2024: कब होगा सेलेक्शन टेस्ट
नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 10 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा संबंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय या एनवीएस द्वारा आवंटित किसी अन्य केंद्र में होगी। इस परीक्षि में इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स और साइंस से 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय मिलेगा।
NVS Class 9th & 11th Registration 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई
एनवीएस कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए स्टूडेंट किसी सरकारी स्कूल से कक्षा 8वीं पास होना चाहिए। साथ ही उनका जन्म 1 मई 2009 और 30 अप्रैल 2011 के बीच होना चाहिए। वहीं, 11वीं में प्रवेश के लिए किसी बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना अनिवार्य है। साथ ही आयु 15 साल से 17 साल के बीच होनी चाहिए। स्टूडेंट्स व उनके अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to Apply for NVS Class 9th & 11 Admission 2024
- एनवीएस की अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- फिर 9वीं व 11वीं सेलेक्शन टेस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- यहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- अब एप्लीकेशन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फिर निर्धारित शुल्क जमा करके आवेदन सबमिट कर दें।
JNVST 9th & 11th Admit Card 2024: कब आएगा एडमिट कार्ड
एनवीएस कक्षा 9वीं व 11वीं सेलेक्शन टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए एनवीएस की वेबसाइट विजिट करत रहें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

KVS Admission 2025- 26 List: केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 लॉटरी रिजल्ट जारी, लिस्ट में ऐसे चेक करें अपने बच्चे का नाम

REET Answer Key 2024: राजस्थान बोर्ड ने जारी की रीट की आंसर की, 31 मार्च तक करा सकते हैं आपत्ति दर्ज

BSEB Bihar Board 10th Result Date 2025: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, कब आएगा 10वीं का रिजल्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

JNVST Result 2025: जारी हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 व 9 सेलेक्शन टेस्ट रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Bihar Board 12th Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं में फेल छात्र न हों निराश, इन तरीकों से हो सकते हैं पास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited