NVS Admission Class 6, 9, 11: नवोदय विद्यालय में कैसे मिलता है एडमिशन, जानें आवेदन से लेकर एडमिशन तक की पूरी प्रक्रिया

NVS Admission Class 6, 9, 11, Navodaya Vidyalaya Admission Process: यदि आप भी अपने बच्चे का दाखिला नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं, तो यहां आप कक्षा 6, 9वीं व 11वीं में एडमिशन के लिए योग्यता जान सकते हैं। साथ ही यहां आप एनवीएस कक्षा 6, 9वीं व 11वीं मे एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का पैटर्न जान सकते हैं।

NVS Admission Class 6, 9, 11, Navodaya Vidyalaya Admission Process.

NVS Admission Class 6, 9, 11: यहां देखें नवोदय विद्यालय में एडमिशन की पूरी प्रक्रिया

NVS Admission Class 6, 9, 11, Navodaya Vidyalaya Admission Process: यदि आप भी अपने बच्चे का दाखिला नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहद काम की (NVS Admission) खबर है। नवोदय विद्यालय समिति देश के सबसे बेहतरीन स्कूलों में (NVS Admission Class 11) शुमार है। देशभर में करीब कुल 649 नवोदय (NVS Admission Class 6) विद्यालय हैं। यह विद्यालय कम फीस, अच्छी शिक्षा व हॉस्टल की मुफ्त सुविधा के के लिए जाने जाते हैं। हालांकि यहां दाखिले के लिए पहले छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट के दौर से गुजरना (NVS Admission Process) होता है।

एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करने वाले छात्रों को ही एडमिशन के लिए पात्र माना जाता है। यदि आप भी नवोदय कक्षा 6, 9वीं व 11वीं में नवोदय विद्यालय में एडमिशन करवाना चाहते हैं, तो यहां एनवीएस में एडमिशन के लिए योग्यता, आयु सीमा व एडमिशन फॉर्म, आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NVS Admission Process: कब जारी होता है एडमिशन फॉर्मनवोदय विद्यालय के स्कूलों में छठी, नौवीं और ग्यारवहीं कक्षा में प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए पहले छात्रों को प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है। ध्यान रहे यदि आप एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई नहीं कर पाते हैं तो किसी भी हाल में आपको दाखिला नहीं दिया जाएगा। इसके लिए एनवीएस हर साल सितंबर के दूसरे सप्ताह में अंत तक आवेदन फॉर्म जारी करता है। यहां आवेदन के लिए छात्रों को 15 दिन से एक महीने का समय दिया जाता है।

Navodaya Vidyalaya Admission Eligibility: एनवीएस में एडमिशन के लिए योग्यताएनवीएस में एडमिशन के लिए छात्रों के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। यदि आप कक्षा 6 में नवोदय निद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो छात्र किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालय में 5वीं की पढ़ाई कर रहा होना चाहिए। वहीं यदि आप 9 में एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो 8वीं किसी सरकारी स्कूल से पास होना चाहिए। यहां प्राइवेट स्कूल के छात्रों का आवेदन मान्य नहीं होगा।

NVS Class Exam Pattern: एनवीए कक्षा 6 परीक्षा पैटर्ननवोदय विद्यलय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए कुल 100 मार्क्स के 80 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें मानसिक योग्यता परीक्षा से 50 अंक के 40 प्रश्न, अंकगणित से 25 मार्क्स के 20 प्रश्न, भाषा परीक्षण से 25 मार्क्स के 20 प्रश्न शामिल होते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे यानी 120 मिनट का समय दिया जाता है। वहीं विकलांग छात्रों को 40 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाता है।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)मार्क्स (Marks)
मानसिक योग्यता 40 50
अंकगणित परीक्षण 20 25
भाषा परीक्षण 20 25
कुल 80 100
NVS Class 9 Exam Pattern: एनवीएस कक्षा 9 परीक्षा पैटर्नएनवीएस कक्षा 9 के परीक्षा पैटर्न की बात करें, तो यहां भी कुल 4 विषयों के लिए 100 मार्क्स की परीक्षा आयोजित की जाती है। यहां आप विषयानुसार मार्किंग स्कीम देख सकते हैं।

विषय (Subject)मार्क्स (Marks)
हिंदी 15
अंग्रेजी15
गणित 35
विज्ञान25
NVS Class 11 Exam Pattern: एनवीएस 11वीं का एग्जाम पैटर्ननवोदय विद्यालय कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए 100 मार्क्स की परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाता है।

विषय (Subject)प्रश्न (Question)मार्क्स (Markig Scheme)
मेंटल एबिलिटी2020
अंग्रेजी 20 20
विज्ञान 20 20
सामाजिक विज्ञान 20 20
गणित 20 20
एनवीएस कक्षा6, 9वीं व 11वीं एंट्रेंस एग्जाम का यह परीक्षा पैटर्न बीते वर्ष की परीक्षाओं पर आधारित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited