Navodaya Vidyalaya Admission 2024: कैसे मिलता है नवोदय में एडमिशन, कितनी भरनी होती है फीस, जानें हर सवाल का जवाब

NVS Class 6, 9 and 11 Fees Structure 2024: नवोदय विद्यालय में प्राइमरी के बाद सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी लेवल पर नवोदय विद्यालय में दाखिला होता है। नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए हर साल हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं। नवोदय विद्यालय में एडमिशन कैसे होता है और यहां की फीस कितनी है यहां देख सकते हैं।

नवोदय विद्यालय एडमिशन

NVS Class 6, 9 and 11 Admission 2024: देश के टॉप स्कूल में शामिल नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए हर साल हजारों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। नवोदय विद्यालय अपनी पढ़ाई और अनुशासन के मशहूर है। इस स्कूल में क्लास 6, 9 और 11वीं में दाखिला होता है। बता दें कि नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (JNVST) परीक्षा में पास होना होता है।

नवोदय विद्यालय में प्राइमरी के बाद सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी लेवल पर नवोदय विद्यालय में दाखिला होता है। इसमें अलग-अलग लेवल के लिए अलग-अलग योग्यताएं रखी गई हैं। नवोदय विद्यालय में दाखिले कि लिए योग्यता, उम्र, आरक्षण के नियम और प्रवेश परीक्षा की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

NVS Admission 2024 जानें क्या चाहिए योग्यता

नवोदय विद्यालय क्लास 6 में एडमिशन के लिए छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं पास होना जरूरी है। ग्रामीण कोटे के तहत प्रवेश चाहने वाले छात्रों को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से कक्षा 3, 4 और 5 पास होना जरूरी है। साथ ही छात्रों को उसी जिले का होना जरूरी है, जहां वो एडमिशन लेना चाहते हैं।

End Of Feed