JNVST Class 6 Registrations 2023: NVS ने 15 तक बढ़ाई पंजीकरण की तिथि, जानें किस आधार पर होगा सेलेक्शन

JNVST Class 6 Registrations 2023: नवोदय विद्यालय समिति कक्षा 6 के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आयोजित कर रही है। खबर यह है कि एनवीएस ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है, अब उम्मीदवार 15 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे।

NVS ने 15 तक बढ़ाई पंजीकरण की तिथि

Navodaya Vidyalaya Samiti Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test for Class 6 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 15 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। लेकिन तब भी सलाह दी जाती है कि जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर लेना चाहिए।

संबंधित खबरें

इस लिंक से करें आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए आवेदन navodaya.gov.in से माध्यम से किया जा सकेगा। पुरानी खबर के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 थी, लेकिन इसे 8 फरवरी, 2023 तक बढ़ा दिया गया था अब इसे दोबारा से बढ़ाकर 15 फरवरी 2023 कर दिया गया है यानी छात्रों के पास अभी भी पंजीकरण पूरा करने के लिए 7 से 8 दिन का समय है।

संबंधित खबरें

कब होगी परीक्षा

नवोदय विद्यालय समिति 29 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करेगी और परीक्षा केंद्र, प्रवेश पत्र आदि से संबंधित अन्य सभी विवरण जल्द ही अपडेट किए जाएंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed