NVS Class 9th Admission 2023: नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं एडमिशन के लिए जल्द करें अप्लाई, लास्ट डेट नजदीक

Navodaya Class 9th Admission 2023, NVS Class 9th Admission 2023, JNVST Class 9th Admission: नवोदय विद्यालय में कक्षा 9वीं प्रवेश के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। छात्रों और उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि 15 अक्टूबर तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर‌ अप्लाई कर लें।

NVS Admission

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए navodaya.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।

NVS Admission 2023, NVS Class 9th Admission 2023-24, JNVST 2023: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में कक्षा 9वी में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक है। नवोदय विद्यालय में पढ़ने का सपना देखने वाले छात्र-छात्राएं 15 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं। ‌

Navodaya Admission 2023: कब होगी प्रवेश परीक्षा?

नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा 11 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी। कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए स्टूडेंट 8वीं सरकारी स्कूल से पास होना चाहिए और उनका जन्म 1 मई 2008 और 30 अप्रैल 2010 के बीच होना चाहिए।‌ यानी दाखिले के लिए न्यूनतम आयु 13 साल और अधिकतम आयु 16 साल निर्धारित की गई है।

JNVST 2023: क्या होगा परीक्षा पैटर्न?

नवोदय विद्यालय कक्षा 9वीं प्रवेश परीक्षा संबंधित जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय या एनवीएस द्वारा आवंटित किसी अन्य केंद्र में होगी। परीक्षि में इंग्लिश, हिंदी, मैथ्स और साइंस से 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे और 30 मिनट का समय मिलेगा।

How to apply online for NVS Class IX Admission: नवोदय विद्यालय 9वीं एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर 'Click here to Submit Online Application Form for Class IX Lateral Entry Selection Test 2023' के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • अब एप्लीकेशन के लिए मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • फिर निर्धारित शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

NVS Admission 2023: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6ठीं, 9वीं और 11वीं में दाखिले के लिए हर साल परीक्षा आयोजित की जाती। यह एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited