Olympic 5 Rings: ओलंपिक खेलों के सिंबल में पांच रिंग ही क्यों होते हैं, क्या है इनका मतलब? देखें GK के जरूरी सवाल-जवाब
GK Question on Paris Olympic Games 2024: ओलंपिक खेल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली सबसे मशहूर खेल प्रतियोगिता है। हर चार साल में आयोजित होने वाले Olympic Games में दुनियाभर के देश हिस्सा लेते हैं। ओलंपिक खेल से जुड़े सवाल (GK Question on Olympic Games) प्रतियोगिता परीक्षाओं में जरूर पूछे जाते हैं। ओलंपिक गेम्स के बारे में अधिक जानने के लिए जरूरी सवाल-जवाब यहां देख सकते हैं।
GK Question on Olympic Games 2024
GK Question on Paris Olympic Games 2024: बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी, यूपी पीसीएस जैसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को खेल जगत से अपडेट रहना जरूरी है। ओलंपिक गेम्स सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि छात्रों के लिए ज्ञान का भंडार भी बन गया है। ऐसे में प्रक्रिया परीक्षा बेहतर तैयारी के लिए ओलंपिक गेम्स से जुड़े 10 जरूर सवाल-जवाब (Question Answer on Olympic Games) यहां बताए गए हैं। इन सवालों की मदद से आप परीक्षा में अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हैं।
GK Question on Olympic Games
सवाल 1: ओलंपिक की शुरुआत किस देश में हुई?
जवाब: ओलंपिक की शुरुआत ग्रीस यानी यूनान की राजधानी एथेंस में 1896 में हुई थी।
सवाल 2: ग्रीस में प्रथम ओलंपिक खेल कितनी बार आयोजित किये गये थे?
जवाब: हर चार साल में।
सवाल 3: ओलंपिक खेलों का जनक कौन है?
जवाब: पियरे फ्रेडे, बैरोन डे कोबेर्टिन।
सवाल 4: ओलंपिक खेलों के सिंबल में पांच रिंग ही क्यों होते हैं?
जवाब: यह पांच महाद्वीपों – एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप का प्रतिनिधित्व करता है।
सवाल 5: ओलंपिक खेलों में भारत का पहला स्वर्ण पदक कौन लाया?
जवाब: भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल अभिनव बिंद्रा ने जीता था। उन्होंने साल 2008 में बीजिंग में हुए खेलों 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता था।
सवाल 6: ओलंपिक चक्र के रंग का क्रम क्या है?
जवाब: नीला, पीला, काला, हरा और लाल रंग।
सवाल 7: इस साल ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां हो रहा है?
जवाब: पेरिस में 2024 ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा। आधिकारिक तौर पर शुक्रवार, 26 जुलाई को सीन नदी पर एक ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होगा।
सवाल 8: किस शहर ने तीन बार ओलंपिक की मेजबानी की है?
जवाब: लंदन, हालांकि इस बार पेरिस 2024 में तीन बार ओलंपिक की मेजबानी करने वाले क्लब में शामिल हो जाएगा।
सवाल 9: किस सम्राट ने 393 ई. में ओलंपिक पर प्रतिबंध लगा दिया था?
जवाब: थियोडोसियस प्रथम
सवाल 10: कौन से चार वर्षों में ओलंपिक रद्द कर दिए गए?
जवाब: 1916, 1940, 1944 और 2020
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
UPSC CDS, NDA, NA Exam 2025: जारी हुआ यूपीएससी सीडीएस, एनडीए, एनए परीक्षा का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan REET Exam Date 2024: बिग अपडेट! जारी हुआ रीट परीक्षा का नोटिफिकेशन, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited