Olympic 5 Rings: ओलंपिक खेलों के सिंबल में पांच रिंग ही क्यों होते हैं, क्या है इनका मतलब? देखें GK के जरूरी सवाल-जवाब

GK Question on Paris Olympic Games 2024: ओलंपिक खेल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली सबसे मशहूर खेल प्रतियोगिता है। हर चार साल में आयोजित होने वाले Olympic Games में दुनियाभर के देश हिस्सा लेते हैं। ओलंपिक खेल से जुड़े सवाल (GK Question on Olympic Games) प्रतियोगिता परीक्षाओं में जरूर पूछे जाते हैं। ओलंपिक गेम्स के बारे में अधिक जानने के लिए जरूरी सवाल-जवाब यहां देख सकते हैं।

GK Question on Olympic Games 2024

GK Question on Paris Olympic Games 2024: बैंकिंग, एसएससी, यूपीएससी, यूपी पीसीएस जैसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को खेल जगत से अपडेट रहना जरूरी है। ओलंपिक गेम्स सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि छात्रों के लिए ज्ञान का भंडार भी बन गया है। ऐसे में प्रक्रिया परीक्षा बेहतर तैयारी के लिए ओलंपिक गेम्स से जुड़े 10 जरूर सवाल-जवाब (Question Answer on Olympic Games) यहां बताए गए हैं। इन सवालों की मदद से आप परीक्षा में अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हैं।

GK Question on Olympic Games

सवाल 1: ओलंपिक की शुरुआत किस देश में हुई?

जवाब: ओलंपिक की शुरुआत ग्रीस यानी यूनान की राजधानी एथेंस में 1896 में हुई थी।

सवाल 2: ग्रीस में प्रथम ओलंपिक खेल कितनी बार आयोजित किये गये थे?

जवाब: हर चार साल में।

End Of Feed