NEET 2025 Exam: नीट 2025 परीक्षा का कैलेंडर किस साइट पर किया जाएगा जारी
NEET 2025 News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपने आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर के जरिए NEET UG 2025 की तारीखों की घोषणा जल्द करने वाली है। ये पूरा शिड्यूल nta.ac.in पर जारी किया जाएगा।

कब होगी एनईईटी 2025 परीक्षा (image - canva)
NEET 2025 Exam, NTA NEET Exam Calendar 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) अपने आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर के जरिए NEET UG 2025 की तारीखों की घोषणा जल्द करने वाली है। डेट, शिड्यलू व NTA परीक्षा कैलेंडर 2025 एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। NTA Exam Calendar 2025 राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट-यूजी) के लिए जरूरी तिथियों के साथ NEET Exam 2025 Registration Date, NEET Exam 2025 Form Date, NEET Exam 2025 Admit Card, NEET Exam 2025 Application Form व दूसरी जरूरी जानकारी भी देगा।
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (स्नातक) या NEET, स्नातक चिकित्सा कोर्सज में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित एक भारतीय राष्ट्रव्यापी प्रवेश परीक्षा है।
NTA Exam Calendar 2025
इस कैलेंडर में नीट परीक्षा 2025 के अलावा अन्य महत्वपूर्ण परीक्षाओं की संभावित तिथियां भी शामिल होंगी, जैसे कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन, जो अगले साल दो बार आयोजित होने वाली है, साथ ही यूजीसी नेट भी जानकारी होगी।
NEET 2025 Exam News
NIT, IIIT और अन्य तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए JEE Main परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। JEE Mains, IIT JEE एडवांस के लिए क्वालीफाइंग टेस्ट भी है। हाल ही में, NTA ने बताया कि JEE Mains 2025 में कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं होंगे।
NTA Exam Calendar 2025 26
खैर केवल नीट खबर की बात करें, तो एनटीए इसी माह यानी अक्टूबर 2024 में ही इन कैलेंडर को जारी कर सकता है। बता दें, नीट परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन या पेपर पेंसिल मोड में कराया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

UPSC NDA Admit Card 2025: जारी होने जा रहा यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

CBSE: सीबीएसई ने सिलेबस और ग्रेडिंग सिस्टम में किया बड़ा बदलाव, अब फेल होकर भी मिलेगा पास होने का मौका

GATE 2025 Final Answer Key: जारी हुई गेट परीक्षा की फाइनल आंसर की, gate2025.iitr.ac.in से करें चेक

NIOS Hall Ticket 2025: कक्षा 10 और 12 के लिए NIOS थ्योरी हॉल टिकट जारी, sdmis.nios.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड

CBSE Board Class 10th Result: 24.12 छात्रों के लिए इस तारीख के बाद जारी होगा सीबीएसई 10वीं परीक्षा का रिजल्ट, जाने कैसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited